Vastu for money: ये 8 आदतें बनाती हैं व्यक्ति को कंगाल, आज ही बदल डालें

Vastu for money: वास्तुशास्त्र के नियम हर व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण है. वास्तु में बताए गए नियम यदि आप सही तरीके से मान लें, तो आपको अपने जीवन में कभी भी निराश नहीं होना पड़ता. वास्तु शास्त्र में ना केवल किसी भी चीज से जुड़े नियमों के बारे में बताया गया है, बल्कि एक व्यक्ति अपने जीवन को सही तरीके से कैसे व्यतीत कर सकता है?
इसके अलावा वह किसी भी चीज का सदुपयोग किस तरह से करें ताकि उसे लाभ हो, इस विषय में बताया जाता है. इसी तरह से वास्तु शास्त्र में मनुष्य की कुछ एक आदतों के बारे में भी बताया गया है, जिनके होने पर व्यक्ति अक्सर जीवन में गरीबी और कंगाली मिलता है.
हमारे आज के इस लेख में हम उन्हीं आदतों के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिन्हें जानने के बाद आपको तुरंत अपनी इन आदतों को बदलना चाहिए, ताकि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहे. तो चलिए जानते हैं...
वास्तु के अनुसार व्यक्ति की कौन सी आदतें बनाती हैं उसे कंगाल?
- अगर आपके घर में लगे टंकी या नल बेवजह टपकते रहते हैं, तो यह आपके जीवन में आर्थिक दरिद्रता लेकर आते हैं. इस कारण आपको अपने घर के टंकी और नल दुरुस्त करा लेने चाहिए.
- जो लोग रोजाना सवेरे सूरज निकलने के बाद बिस्तर छोड़ते हैं, ऐसे लोगों से भी देवी लक्ष्मी नाराज रहती हैं और उनके जीवन में सदैव आर्थिक परेशानियां लगी रहती हैं.
- जो लोग गुरुवार और एकादशी के दिन बाल धोते या कटवाते हैं, ऐसे लोगों को भी अपने जीवन में हमेशा पैसे की दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.
- सूरज ढलने के बाद कभी भी व्यक्ति को रुपए-पैसे, दूध और दही किसी व्यक्ति को दान में नहीं देना चाहिए, ऐसा करना आपके जीवन में आर्थिक दिक्कतें ला सकता है.
- जिन लोगों के घरों में अक्सर इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब होता रहता है या खराब पड़ा रहता है, ऐसे लोगों के पास भी धन की दिक्कतें हमेशा बनी रहती है.
- जिन लोगों के घर में नियमित तौर पर पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य आयोजित नहीं होते. उन लोगों से भी देवी लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती और उन्हें सदैव आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ती है.
- जो लोग अपने घर की नियमित तौर पर सफाई नहीं करते और उनके घर में सामान बिखरा रहता है, ऐसे लोगों को भी अपने जीवन में आर्थिक दरिद्रता झेलनी पड़ती है.
- अगर आपके घर में टूटी हुई चप्पलों की भरमार है, तो उन्हें आज ही हटा लें, अन्यथा यह भी आपके जीवन में आर्थिक दरिद्रता का कारण बनती हैं.
ये भी पढ़ें:- लाख प्रयत्न करने के बावजूद हाथ में नहीं टिक रहा धन, तो आजमाकर देखें ये वास्तु टिप्स