Vishwakarma puja 2023: 17 सितंबर को कैसे करें विश्वकर्मा पूजन? जिससे व्यापार में हो दोगुना-चौगुना फायदा

विश्वकर्मा जी द्वारा बनाए गए प्रमुख राजमहलों और भवनों में सोने की लंका, द्वारिका नगरी, सूर्य मंदिर, इंद्रप्रस्थ आदि शामिल है.
 
Vishwakarma puja 2023
image Credit:- wallpaperuse

Vishwakarma puja 2023: समस्त देवी-देवताओं में इंजीनियर कहे जाने वाले विश्वकर्मा भगवान (Vishwakarma bhagwan) की पूजा का विशेष महत्व है. हर साल भाद्रपद (Bhadrapada) के महीने में विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. इस बार विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी.

विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma jayanti) वाले दिन विशेष तौर पर भगवान विश्वकर्मा के साथ औजारों की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विश्वकर्मा जी ने ही ब्रह्मा जी के साथ मिलकर सृष्टि का निर्माण किया. विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी का सातवां पुत्र कहा जाता है. भारत में अनेक मंदिर मौजूद है, जिनका निर्माण विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया.

विश्वकर्मा जी द्वारा बनाए गए प्रमुख राजमहलों और भवनों में सोने की लंका, द्वारिका नगरी, सूर्य मंदिर, इंद्रप्रस्थ आदि शामिल है. जिस कारण से भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहले वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर (engineer) कहा जाता है.

ऐसे में विश्वकर्मा जयंती वाले दिन अगर आप भी भगवान विश्वकर्मा समेत मशीनों और उपकरणों की पूजा करते हैं, तो आज हम आपको पूजन की उचित विधि बताएंगे, ताकि आप विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सके. चलिए जान लेते हैं... 

विश्वकर्मा जयंती का शुभ मुहूर्त

 17 सितंबर 2023 को सुबह 10:15 से लेकर दोपहर 12:26 तक

विश्वकर्मा जयंती के दिन कैसे करें पूजा? 

  1. विश्वकर्मा जयंती वाले दिन प्रात:काल स्नान आदि करने के बाद साफ सुथरा कपड़े पहन लें.
  2. इसके बाद घर में रखी मशीन और लोहे के समान को साफ कर लें.
  3. भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर को लाल चौकी पर कपड़ा बिछाकर स्थापित करें.
  4. भगवान विश्वकर्मा की पूजा में लौंग, सुपारी, मिठाई चावल, हल्दी, फूल, पान, कलश, प्रसाद, दीपक और कलावा पूजा की थाली में जरूर शामिल करें.
  5. आप घर, दुकान या व्यापार में रखी जिन चीजों की पूजा करना चाहते हैं, उन पर हल्दी और चावल लगाने के बाद उन पर कलवा बांधें.
  6. इसके बाद पूजा में रखे कलश पर भी हल्दी लगाएं और मंत्र उच्चारण करें.
  7.  उसके बाद भगवान विश्वकर्मा का स्मरण करके सभी लोगों को प्रसाद बांट दें.
  8. विश्वकर्मा जयंती वाले दिन आप ओम अनंतम नमः मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला के साथ कर सकते हैं.

विश्वकर्मा जयंती वाले दिन क्या ना करें? 

  •  इस दिन आपको भूल से भी मांस-मदिरा या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
  •  विश्वकर्मा जयंती वाले दिन आपको मशीनों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.
  •  भगवान विश्वकर्मा की जयंती वाले दिन आपको औजारों का ढंग से रखरखाव करना चाहिए अन्यथा भगवान विश्वकर्मा आपसे नाराज हो जाते हैं और आपको व्यापार में तरक्की की जगह नुकसान होना आरंभ हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- ''देवी-देवताओं में इंजीनियर'' विश्वकर्मा जी ने बनाए हैं अनेक मंदिर, जानें कहां है स्थित?

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss