Batters with most centuries: इन 10 बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
Batters with most centuries in T20 Cricket: वनडे और टेस्ट की तुलना में टी20 क्रिकेट फॉर्मेट अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में खिलाड़ी को अपने स्वाभिक खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. वनडे और टेस्ट की तुलना में टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में ज्यादा चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. इसका कारण है कि बल्लेबाज गेंदबाजों को चुन कर टारगेट करते हैं और एक ही ओवर में कई छक्के-चौके बटोर लेते हैं जिसके चलते उनके लिए शतक बनाना आसान हो जाता है. आज हम आपके लिए टी20 क्रिकेट में अंतराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Indian batters with most centuries in T20 Cricket
रोहित शर्मा: भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में नंबर 1 हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए भी टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. रोहित के नाम 140 पारियों में 4 शतकों की मदद से 3853 रन दर्ज हैं. रोहित का हाईएस्ट स्कोर 118 रन है.
सुर्यकुमार यादव: भारत के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का दबदवा टी20 क्रिकेट में देखने को मिलता है. वो 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में साल 2022 नंबर 1 बल्लेबाज का स्थान हासिल किया हुआ था. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 43 पारियों 3 शतक लगाए हैं.
केएल राहुल: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल भी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. राहुल 56 टी20 मैचों की 52 पारियों में 1831 रन बना चुके हैं. उनका उच्चतम स्कोर 110 रन है. राहुल के नाम 2 शतक दर्ज हैं और वो टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर (batters with most centuries in T20 Cricket)
रोहित शर्मा – 4 (भारत)
कॉलिन मुनरो – 3 (न्यूजीलैंड)
ग्लेन मैक्सवेल- 3 (ऑस्ट्रेलिया)
सूर्यकुमार यादव – 3 (भारत)
बाबर आजम – 2 (पाकिस्तान)
मार्टिन गुप्टिल – 2 (न्यूजीलैंड)
एरोन फिंच – 2 (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिस गेल – 2 (वेस्टइंडीज)
केएल राहुल – 2 (भारत)
एविन लिस्ट – 2 (वेस्टइंडीज)
ALSO READ: इन गेंदबाजों ने टी20 में लगाया है विकेट का शतक, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है कोई भी भारतीय