Batsman hit 6 sixes in 6 balls: ये हैं वो बल्लेबाजों जिन्होंने 6 गेंदों पर लगाए हैं 6 छक्के

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे
 
Batsman hit 6 sixes in 6 balls
Yuvraj Singh FACEBOOK

Batsman hit 6 sixes in 6 balls: क्रिकेट का इतिहास लगभग 500 साल पुराना है. क्रिकेट जब से खेला जा रहा है तब से चौके-छक्कों का भी बोलबाल चला आ रहा है. आज कल के खिलाड़ी मैदान पर आते हैं और आते ही हल्ला बोल देते हैं. ऐसे में गेंदबाज को कुछ समझ नहीं आता है वो लगातार चौके-छक्के खाते चले जाते हैं. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि गेंदबाज सिर्फ गेंदबाज नहीं रहता है वो दर्शक बन जाता है. गेंद डालने के बाद जब बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के उड़ा देता है तो गेंदबाज सिर्फ गेंद को स्टेडियम में बाहर जाते हुए देखता रहता है. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का बड़ा कारनाम अपने नाम किया है.

6 गेंदों पर 4 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

युवराज सिंह: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. युवराज ने तेज गेंदबाज के खिलाफ 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. 

हर्शल गिब्स: साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स वनडे क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होने 2007 के विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के डैन वान बैंग के 1 ही ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे.

हज़रतुल्लाह जजई: अफगान प्रीमियर लीग 2018 में गेंदबाज अब्दुल्ला मजारी की गेंद पर हज़रतुल्लाह जजई 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. 

रवि शास्त्री: पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच रवि शास्त्री ने साल 1984 में रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के तिलक राज की 6 बॉलों पर 6 छक्के लगाए 

रॉस व्हिटली: इंग्लैंड में 2017 टी 20 ब्लास्ट में रॉस व्हिटली ने बाएं हाथ के स्पिनर कार्ल कार्वर के खिलाफ 6 छक्के लगाए.

रविन्द्र जडेजा: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने 2017 में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नांमेंट में नीलम वामजा के ओवर में 6 छक्के लगाए.

तिषारा परेरा: श्रीलंका के इस ऑलराउंडर ने ऑफ स्पिनर दिल्हन कूरे के ओवर में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए थे. 

शोएब मलिक: पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मालिक ने बाबर आजम के खिलाफ मलिक ने शाहिद आफरीदी फाउंडेशन के चैरिटी मैच के दौरान 6 गेंदो में 6 छक्के लगाए थे.

किरोन पोलार्ड: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ अकिला धनंजया के 1 ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स


 

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss