BCCI Media Rights: वायकॉम-18 ने पाँच साल के लिए खरीदे BCCI मीडिया राइट्स, बोर्ड को एक मैच से मिलेंगे इतने करोड़ रुपए, जानें

आगामी 5 साल तक भारत में 88 इंटरनेशनल मैच होने प्रस्तावित हैं, ऐसे में बोर्ड को एक मैच से लगभग 67.8 करोड़ रुपए का मिलेंगे. इस बार की नीलामी पिछली बार से कम रही हैं.
 
BCCI MEDIA RIGHTS
BCCI Twitter account

BCCI Media Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी पांच साल 2023 से 2028 के लिए मीडिया अधिकारों की नीलामी ई-ऑक्शन के जरिए की है. वायकॉम18 समूह ने ये राइट्स अपने नाम किए हैं.  BCCI के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 (Viacom-18) ने भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैच के लिए BCCI के मीडिया राइट्स 5 हजार 963 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं. गुरुवार को बोर्ड के मुकाबलों के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स की नीलामी हुई थी जिसे वायकॉम-18 ने अब अपने नाम कर लिया हैं. 

BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

वायकॉम ने बीसीसीआई के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसकी BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा "आगामी 5 सालों के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए BCCI मीडिया अधिकार जीतने के लिए वॉयकाम18 को बधाई. भारतीय क्रिकेट दोनों ही क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहेगा, क्योंकि IPL और डब्ल्यूपीएलटी20 के बाद हम बीसीसीआई मीडिया राइट्स के साथ साझेदारी भी बढ़ाएंगे.''


BCCI को एक मैच पर मिलेंगे 67.8 करोड़ रुपए

आगामी 5 साल तक भारत में 88 इंटरनेशनल मैच होने प्रस्तावित हैं, ऐसे में बोर्ड को एक मैच से लगभग 67.8 करोड़ रुपए का मिलेंगे. इस बार की नीलामी पिछली बार से कम रही हैं. पिछली बार स्टार इंडिया ने राइट्स 6138.10 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिसका कॉन्ट्रेक्ट इसी साल समाप्त हुआ हैं. 

IPL मीडिया राइट्स 48,390.52 करोड़ में बिके

एक साल पहले BCCI ने IPL के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स 48,390.52 करोड़ रुपए में बेचे थे. डिज्नी स्टार ने भारतीय के TV राइट्स को 23,575 करोड़ रुपए में खरीदा. वायकॉम-18 ने भारतीय महाद्वीप के डिजिटल राइट्स को 20,500 करोड़ रुपए में और चुनिंदा 98 मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स को 3,258 करोड़ रुपए में खरीदा था.

पिछले बार से कम दामों में बिके राइट्स

पिछली बार की नीलामी में भारतीय किक्रेट बोर्ड ने अपने मीडिया राइट्स 6138 करोड़ भारतीय रुपए में स्टार इंडिया को नीलाम किए थे, जबकि इस बार मीडिया राइट्स वायकॉम-18 ने 5 हजार 963 करोड़ रुपए में खरीदे हैं.

यह भी पढे़ं : Asia cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से दी शिकस्त, असालंका-समरविक्रमा के अर्धशतक, कौनसी टीम का कैसा रहा प्रदर्शन, जानिए

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss