Best fielder in world cricket: इन भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग में दिखाया है अपना दम, देखें टॉप 10 फील्डर्स की लिस्ट

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे बेहतरीन फील्डर्स भी रहे हैं जिन्होंने प्वाइंट्स हो या कवर्स, या फिर लॉग ऑन या लॉग ऑफ हर जगह खड़े होकर जादुई फील्डिंग की है.
 
Best fielder in world cricket
Ravindra Jadeja twitter

Best fielder in world cricket: क्रिकेट जब-जब खेला जाता है तब-तब आपको जबरदस्त फील्डिंग मैदान पर खिलाड़ियों के द्वारा जरूर देखने के लिए मिलती है. फील्डिंग मैच में सबसे ज्यादा रोल निभाती है. अगर खिलाड़ी गेंद को ना रोकें और छोड़ दें तो ना जाने कितने रन बना जाएंगे. खिलाड़ी को मैदान पर फील्डिंग के लिए इस लिए लगाया जाता है ताकि वो गेंद को रोक ज्यादा ज्यादा रन बनने से रोकें. मान लो अगर आप फील्डर को हटा तो क्या होगा. चौके छक्कों की बरसात हो जाएगी मैदान पर. लेकिन फील्डिगं भी अपने आप में एक अनोखा करतब है जिसे हर कोई खिलाड़ी ठीक से अंजाम नहीं दे पाता है. 

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे बेहतरीन फील्डर्स भी रहे हैं जिन्होंने प्वाइंट्स हो या कवर्स, या फिर लॉग ऑन या लॉग ऑफ हर जगह खड़े होकर जादुई फील्डिंग की है. इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाज के द्वारा लगाए गए बेहतरीन कैचों को तो पकड़ा ही है लेकिन साथ में चौके-छक्कों को भी अहम मौकों पर रोकते हुए नजर आए हैं. तो आज हम आपको दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स के बारे में ही बनाते वाले है.

फील्डिंग में भारतीय क्रिकेटर्स का रहा है दबदबा

1 - रविंद्र जडेजा - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का आता है. जडेजा अपनी चीते जैसी फुर्ती और रॉकेट थ्रो के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 130 कैच और 38 रन आउट किए हैं. 

2 - सुरैश रैना - भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अपनी बेहतरीन फील्डिग के लिए जाएं जाते थे और वो विश्व भर के बेस्ट फील्डर्स में आते हैं. उन्होंने भारत के लिए 166 कैच और 31 रन आउट किए हैं. 

3 - युवराज सिहं - भारत के पूर्वा बाए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह अपने समय में प्वाइंट्स पर फील्डिंग करते हुए शानदार खेल दिखाते थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 137 कैच और 38 रन आउट भी किए हैं. 

4 - मोहम्मद कैफ - टीम इंडिया के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 69 कैच और 13 रन आउट किए हैं.

दुनिया के 10 सबसे बेस्ट फील्डर्स

जोंटी रोड्स (साउथ अफ्रीका)

सुरैश रैना (भारत)

एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

हर्षल गिब्स (साउथ अफ्रीका)

युवराज सिंह (भारत)

पॉल कॉलिंगवुड (इंग्लैंड)

मोहम्मद कैप (भारत)

रविंद्र जडेजा (भारत)

फाफ डू प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स

Tags

Share this story