Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाड के फाइनल में पहुँची, पाक-श्रीलंका के विजेता से सामना होगा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए. पूजा ने एस रानी, शमीमा सुल्ताना, एस मोस्तारी और रितू मेनी को पवेलियन लौटा दिया. पूजा की गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 51 रनों पर समेट दिया.
 
asian games 2023
twitter

Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियन गेम्स के विमेंस क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने रविवार को पहले सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. इसी जीत के साथ भारत का क्रिकेट में एक मेडल लगभग पक्का हो गया है. स्वर्ण पदक के लिए मैच भारतीय टीम का मुकाबला सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज ही खेला जाएगा.

चीन के होंगजोऊ शहर में हो रहे मैच में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 51 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर टारगेट प्राप्त कर लिया. आगे देखिए मैच रिपोर्ट

पूजा वस्त्राकर ने चटकाए 4 विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए. पूजा ने एस रानी, शमीमा सुल्ताना, एस मोस्तारी और रितू मेनी को पवेलियन लौटा दिया. पूजा की गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 51 रनों पर समेट दिया.

रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए

52 रनों का टारगेट अचीव करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान स्मृति मंधाना (7 रन)और शेफाली वर्मा (20 रन) ने शुरुआत दिलाई. दोनों ने 19 रन साझेदार जोड़ी खेली. ​​​​जेमिमा रोड्रिग्ज ने 20 रनों की पारी खेलकर स्कोर पूरा कर दिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान),अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर ), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य.

बांग्लादेश महिला टीम : शमीमा सुल्ताना, मारुफा एक्टर, नाहिदा एक्टर, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, साथी रानी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोभना मोस्टोरी, रितु मोनी, राबेया खान.

दूसरा सेमीफाइनल- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा. इसे जीतने वाली विजेता टीम भी फाइनल में प्रवेश करेगी.

यह भी पढ़ें: Pm Modi: पीएम मोदी ने किया वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट की ख़ास टीशर्ट

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss