Cricket News: इन क्रिकेटर्स का करियर समय से पहले ही क्यों हुआ खत्म, जानें वजह
Cricket News: क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने गेंद और बल्ले से मैदान पर अपनी छाप छोड़ी है. इन खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए शानदार खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद इनकी अहमियत इनके क्रिकेट बोर्ड ने नहीं जानी और इनको टीम से दरकिनार कर दिया गया. इसके चलते ये खिलाड़ी विवादों में घिर गए और उनका करियर समय से पहले ही खत्म हो गया. ये खिलाड़ी क्रिकेट के वजह गंदी राजनीती में फंस गए जिसका खामियाजा इनको उठाना पड़ा. इनका करियर खत्म करने में इन खिलाड़ियों के क्रिकेट बोर्ड ने भी अहम भूमिका निभाई है.
1 अंबाती रायडू: भारतीय टीम के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 2019 में शानदार खेल दिखाया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते विश्व कप टीम से बाहर कर दिया. इसके बाद रायडू ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ये सब होने के बीच बीसीसीआई की गंदी राजनीती को जिम्मेदार ठहराया गया.
2 - गौतम गंभीर: इंडियन क्रिकेट टीम का बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी गंदी राजनीती की भेंट चढ़ना पड़ा. गंभीर ने भारत वो 2011 और 2007 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. 2011 में भारत के विश्व कप जीतने के बाद गंभीर लंबे समय तक टीम में नहीं रहे. इसके बाद उन्हें लगातार इग्नोर किया गया और वो टीम से बाहर हो गए. गंभीर ने आखिरी बार 2013 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था.
3 - शोएब अख्तर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर शानदार गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद भी फेंकी है. शोएब 2011 विश्व कप टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका सेमीफाइनल मैच नहीं खेलने के लिए मिला था. शोएब की मानें तो प्लेइंग इलेवन में फीचर करने के लिए काफी फिट थे लेकिन टीम प्रबंधन और कप्तान शाहिद अफरीदी युवा वहाब रियाज को मौका देना चाहते थे. जिसके चलते उन्हें बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें फिर पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और बाद में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेना पड़ा.
4 - केविन पीटरसन: इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज केविन पीटरसन का करियर भी समय से पहले खत्म हो गया. उनके टीम से बाहर होने की वजह टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लावर के साथ उनके संबंधों में खटास होना रही है. पीटरसन इन विवादों के लिए काफी सुर्खियों में भी रहे.
ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स