Cricketers Played For Two Countries: इन खिलाड़ियों ने 2 देशों के लिए खेला है क्रिकेट, देखें लिस्ट

इमरान खान को साउथ अफ्रीका की टीम में अपनी घातक लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए दुनियां जानती है. 
 
Cricketers Played For Two Countries
icc twitter

Cricketers Played For Two Countries: क्रिकेट को हर देश में पसंद किया जाता है. हर देश के किसी ना किसी राज्य में कोई ना कोई युवा सपने देखता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेला. हर राज्य के शहर, गांव और मोहल्ले से ही इस जर्नीं की शुरूआत हो जाती है. लेकिन जो क्रिकेट अपने देश के लिए खेलने का सपना देखे वो अपने सपने को पूरा करता हुआ अपने देश के लिए तो खेले ही साथ ही उसे अगर मौका मिले कि वो दूसरे देश के लिए भी क्रिकेट खेल सकता है. तो इससे बड़ी उसके लिए क्या बात होगी. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे क्रिकेट प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं जो अपने करियर में एक नहीं बल्कि दो देशों के लिए क्रिकेट खेले हैं.

1 - इमरान ताहिर

इमरान खान को साउथ अफ्रीका की टीम में अपनी घातक लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए दुनियां जानती है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला है. लेकिन क्या आपको पात हैं इमरान कहां पैदा हुए थे और उन्होंने साउथ अफ्रीका से पहले कहा क्रिकेट खेला था. नहीं तो हम आपको बताते हैं. दरअसल इमरान ताहिर पाकिस्तान में पैदा हुए थे.  इमरान ने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 टीम में क्रिकेट खेला है. इसके बाद इमरान साउथ अफ्रीका शिफ्ट हो गए. उन्हें 2011 में साउथ अफ्रीका टीम ने अपने दल में शामिल कर लिया. अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

2 - इयोन मोर्गन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी दो देशों से क्रिकेट खेल चुके हैं. क्या ये बात आपको पता है? नहीं तो आज हम आपको बताते हैं.  मोर्गन इंग्लैंड आयरलैंड के निवासी हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर वहीं शुरू किया था. उन्होंने आयरलैंड के लिए अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 के साथ-साथ वनडे क्रिकेट भी खेला है. इसके बाद साल 2009 में मोर्गन को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामलि कर लिया गया. मार्गन ने इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता भी बनाया है. 

3 - डर्क नैन्स

आईपीएल में शानदार खेल दिखा चुके डर्क नैन्स नीदरलैंड्स में पैदा हुए थे. नैन्स ने पहले नीदरलैंड्स और बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उनको ऑस्ट्रेलिया ने 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम में जगह दी थी. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए वो खेल चुके हैं. 

4 - ल्यूक रॉन्की

ल्यूक रॉन्की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2008 में डेब्यू किया और इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए खेला. उन्होंने 4 साल तक शानदार क्रिकेट खेला और साल 2017 में संन्यास ले लिया. 

5 - इफ्तार अली खान पटौदी

देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी में भारत का लिए खिलाड़ी भी शामिल हैं. इफ्तार अली खान पटौदी (Iftikhar Ali Khan Pataudi) ने भारत और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला है. उन्होंने 1932 में इंग्लैंड और 1946 में भारत के लिए खेला है. उन्होंने दोनों टीमों के लिए 3-3 टेस्ट मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स

Tags

Share this story