Cricketers who died on the field: ये हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए गंवाई अपनी जान, देखें लिस्ट
Cricketers who died on the field: क्रिकेट का खेल काफी ज्यादा रोमांचक होता है. इस खेल के दौरान मैदान पर मौजूद फैंस काफी ज्यादा आनंद उठाते हैं और मैदान पर खेल रहा खिलाड़ी कभी-कभी बहुत सारी दिक्कतों से गुजराता है जो किसी को भी पता नहीं होता है. क्रिकेट की पिच पर अक्सर हमने कई ऐसे ऐसे कारनामें होते हुए देखे हैं जो फैंस को खूशी से भर देते हैं. लेकिन कई बार मैदान पर अचानक कुछ ऐसा बी हो जाता है जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होती है.
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर हमने कई घातक तेज गेंदबाज देखे हैं. वेस्टइंडीज के गेंदबाज हमेशा अपनी धारधार गेंदबाजी से विरोधियों को ना सिर्फ आउट करते थे बल्कि उन्हें चोटिल कर पिच को भी खून से रंग देते थे. चोट तक तो ठीक है लेकिन कई तेज गेंदबाजों की गेंद से या फिर मैदान पर क्रिकेट खेलते समय कई दिग्गज प्लेयर्स की मौत तक हो चुकी है. तो आज हम आपको ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो क्रिकेट खेलते समय इस दुनिया को अलविदा कह गए.
1- भारत के अंकित केसरी का निधन 20, अप्रैल 2015 को कोलकाता में हुआ. वह 17 अप्रैल को एक मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान अपने साथी खिलाड़ी के साथ टकरा गए थे और यह चोट उनके लिए जानलेवा साबित हुई.
2 - भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा का निधन 20 फ़रवरी 1998 को बांगलादेश में खेले जा रहे एक मैच के दौरान फील्डिंग करते वक़्त सर में चोट लगने की वजह से हो गया था.
3 - पाकिस्तान के वसीम रजा का 23 अगस्त, 2006 को इंग्लैंड मर्लो दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
4 - पाकिस्तान के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ज़ुल्फ़िकार भट्ट की मौत पाकिस्तान के सिंध प्रांत में क्रिकेट क्लब के दौरान 2013 में उस वक़्त हो गई, जब एक गेंद उनकी छाती पर आकर लग गई थी.
5 - इंग्लैंड के 30 वर्षीय स्पिनर इयान फौले को वर्ष 1993 में हुक शॉट खेलते वक़्त गेंद उनकी आँख पर आकर लग गई थी, जिस वजह से अस्पताल में उनको हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
6. बल्लेबाज़ी के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने के बाद 27 नवंबर 2014 को फिलिप ह्यूज का निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें : इन गेंदबाजों ने एशिया कप हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट्स