Deepak Chahar से जुड़ी हुई ये अहम बातें क्या जानते हैं आप?
Deepak Chahar: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपने दमदार गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस ऑलराउंडर ने भारत के लिए कई अहम मौकों पर दमखम दिखाया है. दीपक को भात की टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एंट्री मिली थी. दीपक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलते थे और वो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियो में शुमार हो गए. इसके बाद धोनी ने उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खुलवा दिए. दीपक ने भारत के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. आज उनका जन्मदिन भी है तो आज इस मौके पर हम आपको दीपक के बारे में कुछ अहम बातें बतनाने वाले हैं.
दीपक चाहर से जुड़ी कुछ अहम बातें
दीपक चाहर आज यानी 7 अगस्त को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 7 अगस्त 1992 आगरा के नरौला गांव में हुआ था.
दीपक ने 18 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था और अपनी स्विंग गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन कर सभी को इम्प्रेश किया था.
दीपक ने अपने रणजी में भी डेब्यू में 10 रन देकर आठ विकेट हासिल किए थे. इसके बाद चनयकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया.
दीपक चाहर ने आईपीएल करियर की शुरूआत राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए की थी. इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें अपने साथ शामिल किया.
दीपक चाहर की गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स इतनी ज्यादा खुश हुई कि आईपीएल 2022 में 14 करोड़ रुपए में दीपक को खरीदा लेकिन वो कमर की इंजरी के चलते आईपीएल नहीं खेल पाए.
दीपक ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में 3.2 ओवर में केवल 7 रन देकर 6 विकेट लिए. ये किसी भी गेंदबाज की ओर से टी20 में बेस्ट प्रदर्शन था.
दीपक चाहर के नाम भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. वो टी20 में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाजहैं.
दीपक ने भारत के लिए 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दीपक 13 वनडे मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स