-->

Footballer Superstitions: ये फुटबॉल खिलाड़ी मैच से पहले करते थे कौन सा टोटका, जानें तुरंत

 पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी मैच के दौरान ऐसा कुछ करते हैं जिस पर आपको यकीन नहीं होगा.
 
Footballer Superstitions
wallpaperflare

Footballer Superstitions: दुनिया भर का कोई भी खेल हो या कोई भी खिलाड़ी हो, ज्यादातर प्लेयर्स अंधविश्वास, टोना-टोटका में विश्वास रखते हैं और कोई उनके जरिए कोई बड़ा चमत्कार होने की उम्मीद रखते हैं. इस सब से फुटबॉल (Football) भी अछूता नहीं रहा है. कई फुलबॉल प्लेयर्स भी मैच से पहले या मैच के वक्त इन तरह की आदतों को अजमाता है. ऐसा करने से उन्हें लगता है कि उनके साथ बेस्ट होगा और वो अपना बेहतरीन खेल खेल सकते हैं. तो आज हम आपको फुटबॉल खिलाड़ियों की कुछ ऐसी ही अजीबो-गरीब आदतों के बारे में बताने वाले हैं.


1- क्रिस्टियानो रोनाल्डो - पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी मैच के दौरान ऐसा कुछ करते हैं जिस पर आपको यकीन नहीं होगा. रोनाल्डो टीम बस में वह हमेशा सबसे पीछे बैठते हैं. वहीं प्लेन में वह सबसे आगे की सीट लेते हैं. फुटबॉल फील्ड में वह हमेशा दाहिना पैर उठा कर घुसते हैं. इतना ही नहीं हाफ टाइम में वह अपने बाल जरूर संवारते हैं. 

2 - लॉरेंट ब्लैंक - फ्रांस के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी लॉरेंट ब्लैंक मैच से पहले गंजे सिर को चूमते थे. 1998 फीफा वर्ल्ड कप में लॉरेंट ब्लैंक फेबियन बर्थेज़ के गंजे सिर को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो स्टेडियम में आते ही सबको एक ही गाना सुनते थे.

3 - सर्जियो गोयोचेया - अर्जेंटीना के पूर्व गोलकीपर सर्जियो गोयोचेया मैच के दौरान हर पेनल्टी शूट-आउट से पहले मैदान पर पेशाब करते थे. गोयोचेया का मानना था कि ऐसा करने से मेरी किस्मत चमकती है और टीम मैच जीत जाती है. 

4 - नेमार - ये हर मैच के पहले अपने पिता को याद ज़रूर करते हैं. फील्ड में प्रवेश करने के लिए वह हमेशा पहले दाहिना पैर ही उठाते हैं. इसके बाद वह घास छूकर प्रार्थना भी करते हैं.

5 - मारियो जगालो - ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी और कोच मारियो का 13 नंबर के साथ अटूट प्रेम था. मिस्र के सेंट एंटोनी की मारियो पूजा करते थे. मारियो एक बिल्डिंग के 13वें माले पर रहते थे. उन्होंने महीने की 13 तारीख को ही शादी की थी. जब वह फुटबॉल खेलते थे, तो हमेशा 13 नंबर की जर्सी पहनते थे.

ये भी पढ़ें : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किस-किस बिजनेस में अब-तक आजमा है हाथ, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss