Hardik Pandya Captaincy: टी20 में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने मचाया है धमाल, अब ये बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

हार्दिक पांड्या ने नई और युवा खिलाड़ियों की टीम के साथ बतौर कप्तान अपना टी20 करियर शुरू किया. उन्होंने पहली ही सीरीज से अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया.
 
Hardik Pandya
Hardik Pandya twitter

Hardik Pandya Captaincy: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के बेहतरीन खिलाड़ियो में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए कई मौकों पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाकर फैंस का दिल भी जीत लिया है. हार्दिक के हरफनमौला खेल को देखकर बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत की टीम की कप्तानी सौंपी है. हार्दिक भारत के लिए टी20 क्रिकेट में नियमित रूप से कप्तानी कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा से टी20 क्रिकेट की कप्तानी छीन कर दी गई है. भारत की टीम ने 2022 में हुई टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजन प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद हार्दिक के हाथों में इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई. 

शुरूआती सीरीज में ही न्यूजीलैंड की दी थी मात

हार्दिक पांड्या ने नई और युवा खिलाड़ियों की टीम के साथ बतौर कप्तान अपना टी20 करियर शुरू किया. उन्होंने पहली ही सीरीज से अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया और न्यूजीलैंड जैसी धमाकेदार टीम को अपनी पहली ही सीरीज में धूल चटा दी. हार्दिक गेंद से और बल्ले से खुद जिम्मेदारी लेते हैं और टीम को लीड करते हैं. हार्दिक की लीडरशिप क्वालिटी की चर्चा क्रिकेट जगत के कई दिग्गज समय-समय पर करते हुए नजर आते हैं. 

नए खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज का करेंगे शिकार

अब हार्दिक पांड्या साल 2023 में एक बार फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज की कप्तानी करने के लिए तैयार है. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच टी20 मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज में हार्दिक के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार के रूप में ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्होंने अपना टी20 डेब्यू तक नहीं किया है. 

हार्दिक का बतौर कप्तान अब तक का हाल

हार्दिक पांड्या भारत की ओर से 4 टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज बतौर कप्तान उनकी पांचवी सीरीज होने वाली है. हार्दिक ने बतौर कप्तान अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. हार्दिक ने जून 2022 में आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज में हराया. इसके बाद न्यूजीलैंड को उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से मात दी. हार्दिक ने साल 2023 की शुरूआत में श्रीलंका की टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से धूल चटाई थी. इसके बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड को 2-1 से मात दी.

इन आंकड़ों पर जाए तो हार्दिक वेस्टइंडीज को मात दे सकते हैं. इस सीरीज में जीतने के साथ ही वो भारत की ओर से लगातार पांच टी20 सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान भी बन जाएंगे. बीसीसीआई और चयनकर्ता हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए धमाकेदर टीम तैयार करने की चुनौती दे चुके हैं जिस पर अब तक हार्दिक खरे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : इन गेंदबाजों ने एशिया कप हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट्स

Tags

Share this story