Heath Streak: जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर हीट स्ट्रोक के निधन की खबर निकली फेक, क्रिकेटर ने खुद दी जानकारी

Heath Streak Death News: जिंबॉब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रोक के निधन की खबर 23 अगस्त की सुबह आई थी इसके बाद कई सारे क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी लेकिन यह खबर मात्र अफवाह निकली और इसका खंडन हीथ स्ट्रोक ने खुद किया है. आपको बता दे की क्रिकेटर काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा है इसी दौरान यह खबर आई की उनका निधन हो गया है.
हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर पर जताया गुस्सा
Heath Streak said - "I'm alive and well. It is rumour and lie. I am very upset to learn that something as big as someone apparently passing can be unverified especially in our day & age of social media. The source should apologise, I am hurt by the news". (To Mid Day) pic.twitter.com/JtvKGViTMc
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 23, 2023
क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर का खंडन करते हुए कहा कि 'मैं जिंदा और स्वस्थ हूं यह एक झूठी अफवाह है. मैं यह जानकर बहुत ही परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी खबर विशेष रूप से हमारे दिन और उम्र में असत्यापित रूप से फैलाई जा सकती है, मेरा मानना है कि सोर्स को माफी मांगनी चाहिए मैं इस खबर से बहुत आहत हूं'.
मौत की खबर सन में क्रिकेटर्स ने दी थी श्रद्धांजलि
इंडियन क्रिकेटर और बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे दुखद बहुत ही दुखद.
Heath Streak is no more. Sad!! Really sad. #RIP
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 23, 2023
क्रिकेटर हेनरी अलांग ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए हीथ स्ट्रीक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि यह बहुत ही दुखद खबर है कि हीथ स्ट्रीक इस दुनिया से चले गए. मैं लीजेंड को श्रद्धांजलि देता हूं. एक ग्रेटेस्ट ऑल राउंडर जिसे हमने बनाया और मुझे उनके साथ खेलने में बहुत आनंद आया. हम दूसरी तरफ मिलेंगे जब मेरा बोलिंग करियर खत्म होने की कगार पर होगा.
Sad news coming through that Heath Streak has crossed to the other side. RIP @ZimCricketv legend. The greatest all rounder we produced. It was a pleasure playing with you. See you on the other side when my bowling spell comes to an end...😔
— Henry Olonga (@henryolonga) August 22, 2023