Heath Streak: जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर हीट स्ट्रोक के निधन की खबर निकली फेक, क्रिकेटर ने खुद दी जानकारी

कई सारे क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी लेकिन यह खबर मात्र अफवाह निकली और इसका खंडन हीथ स्ट्रोक ने खुद किया है.
 
Heath Streak
Getty Images

Heath Streak Death News: जिंबॉब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रोक के निधन की खबर 23 अगस्त की सुबह आई थी इसके बाद कई सारे क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी लेकिन यह खबर मात्र अफवाह निकली और इसका खंडन हीथ स्ट्रोक ने खुद किया है. आपको बता दे की क्रिकेटर काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा है इसी दौरान यह खबर आई की उनका निधन हो गया है. 

हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर पर जताया गुस्सा


क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर का खंडन करते हुए कहा कि 'मैं जिंदा और स्वस्थ हूं यह एक झूठी अफवाह है. मैं यह जानकर बहुत ही परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी खबर विशेष रूप से हमारे दिन और उम्र में असत्यापित रूप से फैलाई जा सकती है, मेरा मानना है कि सोर्स को माफी मांगनी चाहिए मैं इस खबर से बहुत आहत हूं'. 

मौत की खबर सन में क्रिकेटर्स ने दी थी श्रद्धांजलि

इंडियन क्रिकेटर और बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा  था  कि हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे दुखद बहुत ही दुखद. 


क्रिकेटर हेनरी अलांग ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए हीथ स्ट्रीक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि यह बहुत ही दुखद खबर है कि हीथ स्ट्रीक इस दुनिया से चले गए. मैं लीजेंड को श्रद्धांजलि देता हूं. एक ग्रेटेस्ट ऑल राउंडर जिसे हमने बनाया और मुझे उनके साथ खेलने में बहुत आनंद आया. हम दूसरी तरफ मिलेंगे जब मेरा बोलिंग करियर खत्म होने की कगार पर होगा.


 

Tags

Share this story