Highest wicket taker for India: टीम इंडिया के लिए इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं. उन्होंने 401 मैचों में 953 विकेट हालिस किए हैं.
 
Cricketers affair with Bollywood Actress
commons.wikimedia


Highest wicket taker for India: भारतीय क्रिकेट में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. टीम इंडिया को अक्सर बल्लेबाजों की टीम कहा जाता रहा है. टीम की गेंदबाजी से ज्यादा मजबूत टीम की बल्लेबाजी को बताया जाता रहा है. टीम में सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज समय-समय पर आते रहे. इन बल्लेबाजों के समते ना जाने कितने बल्लेबाजों ने टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है और इनके धमाकेदार प्रदर्शन के चलते हमेशा भारत की गेंदबाजी को कम आंका गया है. 

इससे भारतीय टीम में खेलने वाले विश्व स्तरीय गेंदबाजों को अक्सर मायूसी का सामना भी करना पड़ा है. इन गेंदबाजों ने भारत के लिए जो कारनामें किए हैं वो अच्छे-अच्छे देशों के गेंदबाज अपने देश की टीम के लिए नहीं कर पाए हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत की गेंदबाजी कितनी मजबूत है और हमारे गेंदबाजों ने कितने विकेट हासिल किए हैं. आज हम भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में आपको बताने वाले हैं. 

भारतीय स्पिनर्स का रहा है दबदबा

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं. उन्होंने 401 मैचों में 953 विकेट हालिस किए हैं. वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टॉप पर शामिल हैं. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे स्थान पर कायम हैं. उन्होंने भारत के लिए 365 मैचो में 707 विकेट चटकाए हैं. टॉप तीन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं. आर अश्विन  ने अब तक 271 मैचों में 702 विकेट हालिस कर लिए हैं.

तेज गेंदबाजों ने भी बिखेरा है जलावा

भारत की ओर से कपिल देव ने 356 मैचों में 687 विकेट लिए हैं. वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाजों में नंबर 4 पर है. इसके अलावा नंबर पांच पर मौजूद पूर्व तेज गेंदबाजी जहीर खान ने भी दबदबा जमाया है. उन्होंने 303 मैचों में 597 विकेट अपने नाम किए हैं. वर्तमान समय में टीम इंडिया का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी  भी 177 मैचों में 415 विकेट ले चुके हैं. 

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


1 - अनिल कुंबले
मैच: 401, विकेट: 953

2 - हरभजन सिंह 
मैच: 365, विकेट: 707

3 - रविचंद्रन अश्विन 
मैच: 271, विकेट: 702

4 - कपिल देव
मैच: 356, विकेट: 687

5 - जहीर खान 
मैच: 303, विकेट: 597

6 - जवागल श्रीनाथ 
मैच: 296, विकेट: 551

7 - रविंद्र जडेजा
मैच: 304, विकेट: 513

8 - इशांत शर्मा
मैच: 199, विकेट: 434

9 - मोहम्मद शमी 
मैच: 177, विकेट: 415

10 - अजीत अगरकर 
मैच: 221, विकेट: 349

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें

Tags

Share this story