Highest wicket taker in odi: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
Highest wicket taker in odi: अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम इंडिया सबसे सफल टीम बन सकी है तो इसका श्रेय सिर्फ उसके बल्लेबाजों को ही नहीं गेंदबाजों को भी जाता है। टीम के लिए गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया है।
1. अनील कुंबले
भारत के लिए वनडे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले है। अनिल कुंबले ने वनडे में 263 पारियों में 334 विकेट लिए है।
2. जवागल श्रीनाथ
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है जवागल श्रीनाथ। श्रीनाथ ने भारतीय टीम के लिए 227 पारियों में कुल 315 विकेट झटके हैं।
3. अजीत आगरकर
तीसरे स्थान पर आते है अजीत आगरकर उन्होंने 188 पारियों में 288 विकेट अपने नाम किए हैं।
4. जहिर खान
जहिर खान को भारत का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने अपने 191 वनडे पारियों में 269 विकेट अपने नाम किए हैं।
5. हरभजन सिंह
पांचवे स्थान पर आते है भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह। हरभजन सिंह ने वनडे में 225 पारियों में 265 विकेट लिए है।
6.कपिल देव
भारत को उसका पहला वनडे वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल देव ने अपने वनडे की गेंदबाजी कैरियर में 221 पारियों में 253 विकेट अपने नाम किए हैं।
7.वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद ने वनडे की 160 पारियों में 196 विकेट अपने नाम किए है।
8. रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर सर रविंद्र जडेजा ने 170 पारियों में 194 विकेट लिए है।
9.इरफान पठान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 118 पारियों में 173 विकेट अपने नाम किए हैं।
10.मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के मौजूदा सबसे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 89 पारियों में 162 विकेट अपने नाम किए हैं।
#mdshami #mdshami11 pic.twitter.com/DUbvkEnEY3
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) July 11, 2023
ये भी पढ़े:Hardik Pandya के वनडे करियर की ये हैं तीन बेस्ट पारियां
