Most hundred in odi world cup by indians : वनडे वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
:किसी भी क्रिकेटर का ये सबसे बड़ा सपना होता है वर्ल्डकप खेलना और जीतना । अपने देश के लिए खेलने वाला हर खिलाड़ी यही चाहता है। वर्ल्डकप में एक खिलाड़ी के तौर पर शतक लगाना हर खिलाड़ी का सपना होता है। क्या आप जानते है की किन किन भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्डकप में शतक जड़ा है? आइए जानते है कौन कोई है इस लिस्ट में शामिल।
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे घटक बल्लेबाज माना जाता है। अकसर रोहित शर्मा को गेंद करने से पहले हर गेंदबाज कई बार सोचता है। जब भी रोहित शर्मा फॉर्म में होते है तो उनके बल्ले से आग बरसते हैं। रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्डकप में अब तक 6 शतक लगाए है जिनमे से एक साल 2015 और बाकी पांच एक ही साल 2019 में उन्होंने जड़ दिया। रोहित शर्मा वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
2. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की बात हो और सचिन का नाम न हो ये हो ही नही सकता। सचिन ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। सचिन को 'गॉड ऑफ क्रिकेट' यूंही नही कहा जाता। वनडे वर्ल्डकप में सचिन ने 6 शतक लगाए है। उन्होंने साल 1992 से 2011 के बीच 44 इनिंग में ये कारनामा किया है।
3.सौरव गांगुली
क्रिकेट जगत में दादा के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली ने वनडे वर्ल्डकप में 4 शतक लगाए है जिनमे से तीन में वो नाबाद रहे है। ये शतक उन्होंने 21 पारियों में साल 1997 से 2007 के बीच लगाए हैं।
4. शिखर धवन
भारतीय टीम के गब्बर और भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज जो विदेशों में अपने प्रदर्शन से डंका बजा चुके है। शिखर धवन ने वनडे वर्ल्डकप में 3 शतक लगाए है । उन्होंने 2015 से 2019 के बीच 11 पारियों में ये शतक लगाया है।
5. राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे वर्ल्डकप में 2 शतक लगाए है। द्रविड़ ने 1997 से 2007 के बीच 21 पारियों में ये किया है।
6. वीरेंद्र सहवाग
अपने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करने के लिए जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने वनडे वर्ल्डकप में साल 2003 से 2011 के बीच 22 पारियों में 2 शतक लगाए है।
7. विराट कोहली
रिकॉर्ड्स की बात हो और विराट कोहली का नाम न हो ऐसा हो ही नही सकता। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्डकप में 2011 से 2019 में 26 पारियों में दो शतक लगाए है।
8. के एल राहुल
मौजूदा समय में अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे के एल राहुल ने भी वनडे वर्ल्डकप में एक शतक जड़ा है। उन्होंने 2019 में 9 पारियों की बदौलत ये शतक जड़ा था।
9. सुरेश रैना
सुरेश रैना ने वनडे वर्ल्डकप में 2011 से 2015 में 9 पारियों में एक शतक जड़ा है।
10. विनोद कांबली
विनोद कांबली ने भी वनडे में एक ही शतक जड़ा है।
11. अजय जडेजा
अजय जडेजा ने वनडे वर्ल्डकप में एक शतक जड़ा है।
12. सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने वनडे वर्ल्डकप में एक शतक बनाया है।
13. हरमनप्रीत कौर
क्रिकेट में रिकॉर्ड के मामले में महिला टीम के प्लेयर्स कोई कम नहीं हैं भारतीय टीम की कप्तान हानप्रीत कौर ने वनडे वर्ल्डकप में तीन शतक लगाए है। जो की अपने आप में एक विशेष रिकॉर्ड है।