ICC Rankings: ICC रैकिंग में मोहम्मद सिराज वनडे के नंबर-1 गेंदबाज

मोहम्मद सिराज ने पारी में अपने 5 विकेट महज 16 ही गेंद पर ले लिए. उन्होंने वनडे में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उनसे पहले श्रीलंका के चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 16 ही गेंदों पर 5 विकेट झटक लिए थे. वास ने 2003 में ऐसा किया था.
 
asian games 2023
twitter

ICC Rankings: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग में वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. बुधवार को जारी रैंकिंग में सिराज को आठ स्थान का फायदा मिला है. वे 694 पॉइंट के साथ नौवें से टॉप पर पहुंचें. पिछले सप्ताह पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश होजलवुड दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके 678 पॉइंट हैं.

6 विकेट का सिराज को मिला फायदा

मोहम्मद सिराज को एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेने का फायदा रैंकिंग में मिला है 17 सितंबर को कोलंबो में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारतीय गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज ने महज 21 रन देकर 6 विकेट लिए. एशिया कप फाइनल में किसी भी प्लेयर का ये बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट भी लिए. वह एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बने.

मोहम्मद सिराज ने पारी में अपने 5 विकेट महज 16 ही गेंद पर ले लिए. उन्होंने वनडे में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. उनसे पहले श्रीलंका के चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 16 ही गेंदों पर 5 विकेट झटक लिए थे. वास ने 2003 में ऐसा किया था.

बाबर को नंबर-1 से हटा सकते हैं गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय ओपनर शुभमन गिल बैटिंग रैंकिंग में बाबर आजम को नंबर-1 पोजिशन से हटा सकते हैं. लेटेस्ट रैंकिंग में गिल ने रेटिंग पॉइंट्स के फासले को कम किया है. पिछले सप्ताह दोनों बल्लेबाजों के बीच 104 पॉइंट्स का फासला था. यह अब धटकर 43 अंकों का रह गया है.
टॉप पर काबिज बाबर आजम के पास 857 अंक हैं, जबकि गिल के 814 अंक हो गए हैं.

कोहली को एक स्थान का फायदा

बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली को एक स्थान का फायदा मिला है. वे 9वें से 8वें नंबर पर आ गए हैं. कोहली के 708 पॉइंट हैं. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की शतकीय पारी का फायदा मिला है. कोहली ने केएल राहुल के साथ नाबाद 233 रनों की साझेदारी की थी.

यह भी पढे़ं: Asian Games 2023: खराब फॉर्म और विवाद के कारण बड़े नाम पर ज्यादा भरोसा नहीं, युवा दिला सकते हैं मेडल

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss