ASIA CUP 2023: एशिया कप में भारत-नेपाल मैच से पहले भारी बारिश का अनुमान, मैच रद्द हुआ तो भी होगा टीम इंडिया का फायदा, जानें
ASIA CUP 2023: एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला नेपाल से होना हैं लेकिन उससे पहले ही प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक खबर हैं क्योंकि कल होने वाले मैच से पहले मौसम विभाग ने बारिश की संभावना से मैच धुल सकता हैं. कल भारत बनाम नेपाल के बीच होने वाला मुकाबला श्रीलंका में कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे एवं बारिश होने के 89 फीसदी आसार हैं तापमान 21 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका जताई हैं.
बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था रद्द
दरअसल, कल 2 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका के इसी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हुआ था जो लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. भारत ने पूरी पारी खेली लेकिन बार-बार बीच में बारिश ने भी परेशान किया जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा. बारिश होने की वजह से केवल भारत की एक ही पारी हो पाई थी, जबकि दूसरी पाकिस्तान की पारी बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं खेल सकी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 266 रनों का लक्ष्य दिया था.
The Wait Continues! ⏳
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
The drizzle is back and so are the covers!
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/resNSyVy7s
मैच के समय भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार श्रीलंका के कैंडी में सोमवार को सुबह 8 बजे से बारिश होने का अनुमान है और देर रात तक बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं मैच के शुरू होने के समय दोपहर 2 बजे से भारी बारिश के आसार हैं. भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से भारत और नेपाल का मैच खेला जाना है. टॉस दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा.
मैच रद्द होने के बाद भी भारत सुपर-4 में हो जाएगा शामिल
अगर कल भारत और नेपाल के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो भी भारत सुपर फोर में जगह बना लेगा. पाकिस्तान से हुए मुकाबले में नेपाल अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुका है. ऐसे में नेपाल अभी अपने ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर है और उसके जीरो नंबर हैं, हालाँकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होने से टीमों को 1-1 अंक मिले हैं.
पाकिस्तान अपने ग्रुप में टॉप पर
वहीं अभी पॉइंट सारणी में पाकिस्तान अपने समूह में 3 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है. जबकि भारत अभी दूसरे नंबर पर है. ऐसे में नेपाल के साथ मुकाबला के नही होने पर उसके 2 पॉइंट हो जाएंगे और नेपाल का 1 पॉइंट रहेगा. इस तरह ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर पाकिस्तान के साथ भारत भी सुपर-फोर में पहुंच जाएगा.
यह भी पढे़ं : ASIA CUP 2023: एशिया कप में बांग्लादेश VS अफगानिस्तान मैच, मिराज- शान्तो ने खेली अर्धशतकीय साझेदार पारी