ASIA CUP 2023: IND-PAK मुकाबला , टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, शमी की जगह शार्दूल को मिला मौका

एशिया कप के साथ ही आगामी कुछ समय बाद में  होने वाले वनडे वर्ल्ड से पहले सभी प्लेयर्स को परखने का यह ठीक मौका भी रहेगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव ये दिग्गज खिलाड़ी आज होने वाले मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस पूरे मैच में सबसे ज्यादा इन दिग्गजों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
 
 
asia cup
johns. twitter account

ASIA CUP 2023:  भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें शामिल दोनों ही टीमें ग्रुप -A का हिस्सा हैं. पाकिस्तान ने एशिया कप की शुरुआत में हुए नेपाल के साथ मैच में बड़े रनों के अंतर से हराया था. दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ स्टेडियम पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल, पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बारिश का तेज दौर शुरू हो गया है और बहरहाल पिच को कवर कर दिया गया है. यहाँ पर सुबह भी यहां बारिश हुई थी. 

इन पर रहेंगी निगाहें

एशिया कप के साथ ही आगामी कुछ समय बाद में  होने वाले वनडे वर्ल्ड से पहले सभी प्लेयर्स को परखने का यह ठीक मौका भी रहेगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव ये दिग्गज खिलाड़ी आज होने वाले मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस पूरे मैच में सबसे ज्यादा इन दिग्गजों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.


कहां खेला जा रहा भारत बनाम पाक के बीच मैच?

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे श्रीलंका के कैंडी पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो जाएगा. 

यहाँ देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग फ्री

भारत-पाकिस्तान के बीच में हो रहे इस मुकाबले को देखने के लिए भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star sports) और फ्री-डिश के डीडी स्पोर्ट्स (DD sport's) चैनल पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. यदि आप इस मुकाबले को फ़ोन में देखना चाहते है तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा. हालाँकि इस पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ सदस्यता लेनी होगी. जिसके लिए राशि का भुगतान करना होगा.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग -1

भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ) , शुभमन गिल , विराट कोहली , हार्दिक पंड्या , रवींद्र जडेजा , जसप्रीत बुमराह , श्रेयस अय्यर , ईशान किशन ( विकेटकीपर ) ,  शार्दूल ठाकुर , मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव. 

पाकिस्तान : बाबर आजम ( कप्तान ) , फखर जमान , मोहम्मद रिजवान ( विकेटकीपर ) , शादाब खान , मोहम्मद नवाज , इमाम - उल - हक , सलमान अली आगा , इफ्तिखार अहमद , नसीम शाह , शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss