-->

Indian Bowler hat-trick in ODI: इन 4 गेंदबाजों ने वनडे में ली है हैट्रिक, विश्व कप में भी कर चुके हैं कमाल

भारत की ओर से खेलते हुए कपिल देव, चेतन शर्मा, मोहम्मद शमी और कुलदीप ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटक में हैट्रिक ली है.
 
Indian Bowler hat-trick in ODI
BCCI TWITTER

Indian Bowler hat-trick in ODI: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर नए-नए कारनामें होते रहते हैं. भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी भी अक्सर कई अहम मौकों पर अपने नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड दर्ज करते हुए नजर आते हैं जिन पर यकीन करना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है. भारत की क्रिकेट टीम वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है लेकिन भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबजों भी हैं जिन्होंने अपने-अपने कारमनामों से पूरे विश्व भर में अपनी छाप छोड़ी है. भारत के लिए कपिल देव, चेतन शर्मा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने ऐसा कारनाम कर दिखाया है जो कोई और टीम इंडिया का गेंदबाज नहीं कर पाया है. तो आइए आज हम आपको इनके इस अनोखे कारमनामे के बारे में बताने वाले हैं.

भारत के लिए इन चारों ने ली हैट्रिक

भारत की ओर से खेलते हुए कपिल देव, चेतन शर्मा, मोहम्मद शमी और कुलदीप ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटक में हैट्रिक ली है. इन्होंने लगातार 3 गेंदों पर तीन विकेट निकाले हैं. इनके अलावा आज तक कोई और भारतीय गेंदबाज हैट्रिक नहीं ले पाया है. कपिल देव और चेतन शर्मा अपने समय के बेहतरी गेंदबाज थे. तो वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव भारत के लिए आज भी धमाल मचा रहे हैं. 

1 - चेतन शर्मा: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने वनडे क्रिकेट और विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1987 विश्व कप के दौरान हैट्रिक हासिल की थी. 

2 - कपिल देव: भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने 1991 में ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफद्विपक्षीय वनडे सीरीज के दौरान हैट्रिक हासिल की थी .

3 - कुलदीप यादव:  भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में एक बार नहीं बल्कि 2 बार हैट्रिक ली है. कुलदी ने पहले 2017 में ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर 2019 में विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक ली है. कुलदीप भारत की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र स्पिन गेंदबाज हैं.

4 - मोहम्मद शमी: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए हैट्रिक ली है. शमी विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी. वो विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले चेतन शर्मा विश्व कप में हैट्रिक ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss