IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट को आराम, दो सीरिज में केएल राहुल कप्तान

कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने BCCI की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की. रविचंद्रन अश्विन की 21वें लंबे वनडे टीम में वापसी हुई हैं. रोहित ने कहा, "अश्विन टेस्ट में लगातार खेल रहे हैं, उनके पास बहुत अनुभव है. 
 
Ind vs Aus
twittre

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. एशिया कप जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज जीतने की चुनौती है. भारतीय जमीन पर 22 से 27 सितंबर के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों की आखिरी वनडे सीरीज होगी. 5 अक्तूबर से भारत में विश्व कप का आगाज़ हो रहा है. 

रोहित-अगरकर ने टीम की घोषणा की

कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने BCCI की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की. रविचंद्रन अश्विन की 21वें लंबे वनडे टीम में वापसी हुई हैं. रोहित ने कहा, "अश्विन टेस्ट में लगातार खेल रहे हैं, उनके पास बहुत अनुभव है. यह उनके जैसे ही लोग हैं, यह दिमाग में है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल हमें जवाब देंगे कि वह कहां खड़े हैं."

IND vs AUS

पहले दो वनडे के लिए टीम

 केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद. शमी, मो.  सिराज, प्रसीद कृष्णा.

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन  सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मो. शमी, मो. सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहले हो चुका एलान

ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान पहले ही किया जा चुका है जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को चुना गया है. 18 सदस्यीय टीम में चोटिल हुए ट्रेविस हेड को शामिल नहीं किया गया है. हेड की जगह लेने वाले मार्नश लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया की घोषित टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल.

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के चयन पर उठाए सवाल, कही यह बड़ी बात

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss