-->

Indian player: नॉनवेज छोड़ आखिर क्यों वेजिटेरियन बन गए ये खिलाड़ी, जानें असली वजह 
 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साल 2018 से पहले खूब नॉनवेज खाते थे 
 
Indian player
virat kohli facebook

Indian player: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी ज्यादा फॉलो किया जाता है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक की काफी ज्यादा तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इनके फैंस दुनियां के हर एक कोने में है जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से जुड़ी हुई हर छोटी- बड़ी जानकार जानना पसंद करते हैं. फैंस इनके उठने बैठेने से लेकर इनके खाते तक के बारे में जनाना चाहते हैं. इन खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस जानना चाहते हैं. तो आज हम आपको इन खिलाड़ियों से जुड़ी एक ऐसी बात बताने वाले हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

भारत की टीम में कई खिलाड़ी है जो खाने के काफी ज्यादा शौकीन हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी वेज खाना पसंद करते हैं तो कुछ खिलाड़ियों को नॉनवेज खाना भी काफी ज्यादा पसंद है. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो पहले तो खूब नॉनवेज खाते थे लेकिन अब वो पूरी तरह से वेज खाना ही खाते हैं. अब वो नॉनवेज छोड़ वेजिटेरियन क्यों बन गए ये अपने ही आप में एक बड़ा सवाल है. 

1 - विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साल 2018 से पहले खूब नॉनवेज खाते थे लेकिन फिर उन्होंने अचानक वेज फूड खाना शुरू कर दिया. कोहली पंजाब फैमिली से होने के चलते खूब नॉनवेज खाते थे. लेकिन फिर उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए शाकाहारी खाना अपनी टाइड में शामिल कर लिया. आज वो एक वेजिटेरियन हैं.

2 - रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पहले नॉनवेज खाया करते थे लेकिन अब सिर्फ वेज खाते हैं. रोहित अब शाकाहारी भोजन करते हैं लेकिन वो प्रोटिन पाने के लिए अंडा आज भी खाते हैं.

3 - शिखर धवन 

भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवने पहले दबाकर नॉनवेज खाते थे. लेकिन फिर अचानक गब्बर ने वेज खाना शुरू कर दिया. शिखर धवन को नॉनवेज खाने से नकारात्मक एनर्जी का प्राप्त होती थी. इसके चलते वो 4-5 साल पहले ही वेजिटेरियन बन गए. 

4 - हार्दिक पांड्या

भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक भी पहले खूब नॉनवेज खाते थे लेकिव अब वो पूर तरह वेजिटेरियन बन गए हैं.हार्दिक पांड्या भारत की टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने ये फिटनेस पाने के लिए भोजन खाना छोड़ दिया. अब वो सिर्फ वेज खाना ही खाते हैं.

5 - युजवेंद चहल 

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी पहले खूब नॉनवेज खाते थे. लेकिन अब वो वेजेटेरियन हैं. इसके बाद उन्होंने 2020 में अचानक नॉनवेज छोड़ने का फैसला लिया. अब वो नॉनवेज खाना नहीं खाते हैं.  

इनके खलावा इशांत शर्मा और रविचंद्र अश्विन नॉनवेज से वेजिटेरियन बन चुके हैं.  इन सभी भारतीय क्रिकेटरों में से अधिकतर खिलाड़ियों ने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते नॉनवेज छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss