Most fifties in T20: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज में शामिल है ये भारतीय प्लेयर्स

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दुनियां के 10 बल्लेबाजों में भारत के भी 3 बल्लेबाज शामिल हैं. 
 
Most fifties in T20
image credit - Wikimedia Common

Most fifties in T20: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम माना जाता है. इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की अक्सर पिटाई होती रहती है और वो ज्यादातर बेअसर ही नजर आते हैं. क्रिकेट का ये सबसे छोटा फॉर्मेट बल्लेबाजों की खुलकर खेलने की आजादी देते हैं जिसके चलते बल्लेबाज आक्रमक खेल दिखा पाते हैं. इस लिए टी20 में 200 से उपर भी स्कोर चला जाता है. इस गेम में कोई कोई बल्लेबाज तो इतना तूफानी खेल दिखाता है कि बहुत कम गेंदों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए बल्ले से धमाल मचा देता है और सबसे तेज अर्धशतक ठोक देता है.  तो आइए आज हम आपको बताते कि टी20 क्रिकेट में  किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा अर्शधतक लगाए हैं.

टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले दुनियां के 10 बल्लेबाजों में भारत के भी 3 बल्लेबाज शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे उपर भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे बल्लेबाज केएल राहुल हैं. 

1 - विराट कोहली 

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 115 टी20 मैचों की 107 पारियों में 37 अर्धशतक लगाते हुए 4008 रन अपने नाम किए हैं. उनके नाम टी20 में 1 शतक भी शामिल हैं.  

2 - रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा भी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. रोहित ने 148 टी20 मैचों की 140 पारियों में 29 अर्धशतकों के साथ 3853 रन बनाए है. उनके नाम टी20 में 4 शतक भी शामिल हैं.

3 - केएल राहुल 

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में केएल राहुल छठवें नंबर पर हैं. राहुल ने 72 मैचों की 68 पारियों में 22 अर्धशथकों के साथ 2265 रन बनाए हैं. राहुल टी20 में 2 शतक भी लगा चुके हैं.

टी20 क्रिकेट में हाफ सेंचुरी लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

विराट कोहली – 37 (भारत)

बाबर आजम – 30 (पाकिस्तान)

रोहित शर्मा – 29 (भारत)

डेविड वार्नर – 24 (ऑस्ट्रेलिया)

मोहम्मद रिजवान – 23 (पाकिस्तान)

केएल राहुल – 22 (भारत)

पॉल स्टर्लिंग – 21 (आयरलैंड)

मार्टिन गुप्टिल – 20 (न्यूजीलैंड)

एरोन फिंच – 19 (ऑस्ट्रेलिया)

जोस बटलर – 19 (इंग्लैंड)

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स

Tags

Share this story