Most wickets in T20 cricket: इन गेंदबाजों ने टी20 में हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप 10 की लिस्ट से गायब हैं भारतीय बॉलर्स

Most wickets in T20 cricket: क्रिकेट फैंस को आज कल मैदान पर गेंद और बल्ले की जंग से ज्यादा चौके-छक्कों की बौछार देखना अच्छा लगाता है. उन्हें विकेट गिरने पर इतना मजा नहीं आता जितना किसी बल्लेबाज के द्वारा तूफानी रफ्तार से रन बनाना पंदस आता है. ये बदलाव साल 2007 से आया जा पहली बार टी20 वर्ड कप का आयोजन हुआ. इस विश्व कप की विजेता टीम भारत बनकर उभरी. तब से विश्व में टी20 क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों को गेम है ये अक्सर कहा जाता है लेकिन इस खेल में ही ऐसे-ऐसे गेंदबाजो हैं जिन्होंने विकेटों का शकत लगा डाला है. तो आज हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1 – शाकिब अल हसन: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का बोल-बाला है. वो इस फर्मेट में विश्व के सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 117 मैचो में 140 विकेट दर्ज हैं.
2 – टिम साउदी: इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी किसी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपने स्विंग होती गेंद से बल्लेबाजों का शिकार कर लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. वो 107 मैचों में 134 विकेट ले चुके हैं.
3 – राशिद खान: टी20 क्रिकेट में हमेशा ही लेग स्पिनर्स का दबदबा होता है. ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कर दिखाया है. वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. राशिद ने 82 मैचों में 130 विकेट अपने नाम की हैं.
टी20 फॉर्मेट में इन गेंदबाजों ने हासिल किए हैं 100 विकेट
शाकिब अल हसन – मैच 117, विकेट 140
टिम साउदी – मैच 107, विकेट 134
राशिद खान – मैच 82, विकेट 130
ईश सोढ़ी – मैच 98, विकेट 118
लसिथ मलिंगा – मैच 84, विकेट 107
शादाब खान – मैच 92, विकेट 104
मुस्तफिजुर रहमान – मैच 85, विकेट 102
भारतीय गेंदबाज टॉप 10 की लिस्ट से हैं बाहर
टी20 क्रिकेट की पहली विजेता भारतीय टीम थी. इसके बाद से वो कभी टी20 वर्ल्ड कप भले ही ना जीत पाई हो लेकिन उसने टी20 फॉर्मेट में हमेशा खुद को उपर रखा है. लेकिन इस टीम के कोई भी गेंदबाज अब टी20 फॉर्मेंट में 100 विकेट नहीं ले पाए हैं. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 75 टी20 मैचों में 91, भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी20 मैचों में 90, और रविचंद्रन अश्विन ने 65 टी20 मैच में 72 विकेट हासिल की है लेकिन कोई भी 100 विकेट नहीं ले पाया है.
ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स