MS Dhoni से जुड़ी हुई ये दिलचस्प बातें अगर नहीं हैं आपको पता तो तुरंत जान लें

MS Dhoni: इंडियन क्रिकेट में वैसे तो अभी तक कई सारे क्रिकेटर्स आए और चल गए लेकिन बहुत कम ऐसे खिलाड़ी थे जो लोगों के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ पाए. ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी (MS Dhoni).धोनी को भूल पाना किसी भी क्रिकेट फैन के लिए आसाना नहीं है. धोनी ने अपने बल्ले और दस्तानों से तो बेहतरीन प्रदर्शन देश के लिए किया ही है लेकिन इसके साथ ही वो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वो भारत के नंबर एक कप्तान हैं कैप्टन कूल ने भारत को कई आईसीसी अवॉर्ड्स भी दिलाए हैं.
धोनी की भारत के अलावा अन्य देशों में भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है. धोनी इंटरनेशन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले चुके हैं. इसके साथ ही वो आईपीएल से भी जल्द विदाई ले सकते हैं. धोनी ने साल 2023 में अपनी कप्तानी में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन 16 का विनर बनाया है. कैप्टन कूल के नाम से पहचाने जाने वाले धोनी के बारे में कई सारी बातें ऐसी होंगी जो आपको शायद ही पता हों. तो आज हम आपको धोनी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बनाने वाले हैं.
धोनी से जुड़ी हुई दिलचस्प बातें
1 - धोनी का फुटबॉलर बनने का था सपना: धोनी अपने स्कूल टाइम में फुलबॉल प्लेयर थे. वो फुटबॉल के मैदान पर गोलकीपिंग करते थे. इसके अलावा उन्हें बैडमिंटन काफी पसंद रहा है. वो क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे. क्रिकेट उनकी पसंद नहीं थी.
2 - रेलवे के टिकट कलेक्टर थे धोनी: धोनी ने रेलवे की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. क्रिकेटर बनने से पहले धोनी ने तीन नौकरियां की, वो सबसे पहले इंडियन रेलवे में टिकट कलेक्टर बने. इसके बाद उन्होंने एयरइंडिया में नौकरी की और फिर कुछ दिनों उन्होंने इंडिया सीमेंट में अधिकारी की पोस्ट पर नौकरी की थी.
3 - सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी: धोनी को वर्ल्ड क्रिकेट में हेलीकॉप्टर शॉट्स का माना जाता है. इन्होंने हैलीकॉप्टर शॉट इजाद किया था. धोनी आईसीसी के 3 बड़े ख़िताब, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2007), आईसीसी वनेड वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
4 - जॉन अब्राहम के बड़े फैन हैं धोनी: महेंद्र सिंह धोनी ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब वो अपने लंबे बालों के कारण काफी चर्चित हुए थे. इसके बाद उन्होंने कई बार अपना हेयर स्टाइल चेंज किया. धोनी को अपनी निजी जिंदगी में एक्टर जॉन अब्राहम की हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा पसंद थी.
5 - धोनी भारतीय सेना में है लेफ्टिनेंट कर्नल: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 2011 में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल बनाए गए थे. इसी के साथ धोनी 2015 में आगरा स्थित भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट से पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन भी बने थे.