-->

Richest Cricketers in india: ये हैं भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स, देखें लिस्ट

मेहन्द्र सिंह धोनी 110 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
 
 
Highest scorer in Asia Cup
image credit - bcci

Richest Cricketers in india: भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है और खिलाड़ियों को फैंस भगवान का दर्जा तक देते हैं. देश में आपको कई अहम टूर्नामेंट के समय मंदिरों में भारतीय खिलाड़ियो के लिए पूचा-अर्चना और हवन होते हुए भी दिखा जाते हैं. भारत में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए खिलाड़ी काफी ज्यादा पागल हुए करते थे. उनके खेलने के समय भगवान के सामने बैठकर प्रार्थना करते थे कि सचिन देश को ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर मैच जीता दें. ऐसा ही कुछ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के लिए देखा जाता था. वो जब भी मैदान पर आते भारतीय फैंस अक्सर उनके लिए प्रार्थाना करते हुए दिखाई देते थे. 

ये खिलाड़ी भारत के लिए खलते हुए तो पैसे सैलेरी के जरिए कमाते ही थे लेकिन इनमें से कई खिलाड़ियो को जमकर विज्ञापन भी मिलते थे जिससे इनकी इनकम और ज्यादा बढ़ जाती थी. इसके अलवा कई और सोर्स भी होते हैं जिनके जरिए ये सभी अपनी नेटवर्थ को बढ़ाते हैं. तो आज हम आपको भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं. 

भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर - जब भी क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ियों की बात होगी, सचिन का नाम उस सूची में सबसे पहले आएगा. क्रिकेट को धर्म और लोगों के लिए क्रिकेट के भगवन का दर्जा पाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर है, जिन्होंने 121 मिलियन डॉलर की कमाई की है.

विराट कोहली -  भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान कोहली एक स्पेशल खिलाड़ी हैं. मॉडर्न डे लीजेंड बल्लेबाज ऐसे इन्सान हैं. कोहली को सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को छोड़कर सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ने की भविष्यवाणी इससे वह की जा चुकी है. इस सूची में 120 मिलियन डॉलर के साथ कोहली दूसरे स्थान पर है.

एम.एस धोनी - भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने जैसे ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा वैसे ही पूरे देश में शोक की लहर छा गई. देश ने इस महानतम कप्तान और बल्लेबाज को मेहन्द्र सिंह धोनी 110 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

सौरव गांगुली - भारत में BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी कार्यकाल में भारत को देश के बाहर भी लड़ना और जीतना सिखाया. वह एक असाधारण बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भी थे. भारत के वर्तमान बोर्ड अध्यक्ष की कमाई 57 मिलियन डॉलर है और वो इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं.

वीरेंद्र सहवाग - भारत के आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग लगभग 15 वर्षों से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा थें. सहवाग ने 41 मिलियन डॉलर की कमाई की है.

युवराज सिंह - युवराज सिंह ने भारत 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. युवराज ने कैंसर से जूझने के बाद भी टीम में वापसी की थी. 33.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुके युवराज अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss