-->

Rohit Sharma ने टेस्ट, वनडे और टी20 में बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, जान उड़ जाएंगे आपके होश

रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप से अपना डेब्यू किया. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 साल के रोहित ने एक निर्णायक मैच में शानदार 51 रनों की पारी खेली.
 
Rohit Sharma
Rohit Sharma FACEBOOK

Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आ हर कोई जनता है. उनके बल्ले से खूब तूफानी छक्के चौके निकलते हुए दुनियां ने देखे हैं. रोहित को इनके ताबड़तोड़ शॉट्स के लिए हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है. रोहित ने अपने बल्ले से टेस्ट, वनडे और टी20 सबी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो किसी अन्य बल्लेबाज के नाम दर्ज नहीं है. उनके इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल है. रोहित इन दिनों भारत के लिए कप्तानी कर रहे हैं लेकिन जब वो 20 साल के युवा बल्लेबाज थे तभी से उन्होंने अपने नाम का डंका चारों ओर बजाना शुरू कर दिया था. आज हम आपको रोहित शर्मा से जुड़े कुछ अहम रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं. 

वनडे में रोहित सबसे आगे

रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2007 में वनडे में डेब्यू के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के लिए समय समय पर धमाल मचाया. रोहित ने पहली बार भारत की ओर से बल्लेबजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 9 गेंदों पर 8 रन बनाए थे. 

रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित ने 264 रन बनाए थे. इस पारी में रोहित शर्मा ने 173 गेंदें खेली और 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे.

टी-20 में रोहित ने किया धमाल

रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप से अपना डेब्यू किया. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 साल के रोहित ने एक निर्णायक मैच में शानदार 51 रनों की पारी खेली. रोहित के नाम भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतक हैं. इसके साथ ही वो टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित के नाम 182 छक्के दर्ज हैं. वो टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी टॉप पर हैं. उन्होंने 3853 रन बनाए हैं.

टेस्ट डेब्यू पर ठोका था शानदार शतक

रोहित शर्मा ने अपना पहला शतक नवंबर 2013 में अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. इस मैच में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे. भारत ने यह मैच 51 रन से जीता था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक भी लगाया है. उन्होंने 212 रनों की पारी खेली है. जो उनके टेस्ट करियर का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss