-->

Rohit Sharma के नाम दर्ज है क्रिकेट इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन

रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को आज तक ना कोई बल्लेबाज तोड़ पाया है ना ही इसके आस पास भटक पाया है. 
 
Rohit Sharma
Image credits: ICC

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था जब से अब तक जो कारनामें रोहित शर्मा ने किए हैं. वो विश्व का दूसरा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक भी लगाए हैं. रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाए हैं. वो एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. 

रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को आज तक ना कोई बल्लेबाज तोड़ पाया है ना ही इसके आस पास भटक पाया है. उनके के 264 रन उनके करियर के सबसे ज्यादा रनों में से हैं. इसके अलावा वो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 208* और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन भी बना चुके हैं. तो आज हम एक बार फिर आपको रोहित शर्मा की इन तीन डबल सेंचुरी के बारे में बताने वाले हैं.

रोहित के तीन दोहरे शतक

1 - रोहित शर्मा ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक साल 2013 में लगाया था. ये विश्व क्रिकेट का तीसरा दोहरा शतक था. रोहित ने  2 नवंबर 2013 को  बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक ठोका था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंद पर 209 रन की पारी खेली थी.

2 - रोहित का दूसरा दोहरा शतक अगले साल यानी 2014 में आया. ये विश्व क्रिकेट का चौथा दोहरा शतक था जो रोहित के बल्ले से निकला था. हिटमैन ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में वनडे क्रिकेट में 173 गेंद पर 264 रन की विशाल पारी खेली थी. ये रोहित शर्मा के जीवन का उच्चतम स्कोर है इसके साथ ही ये वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर भी है. 

रोहित शर्मा ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक साल 2017 में लगाया. ये रोहित का तीसरा और विश्व क्रिकेट के सातवां दोहरा शतक था. उन्होंने 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ पंजाब के मोहाली स्टेडियम में वनडे फॉर्मेट में 153 गेंद पर 208 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर साल 2010 में और वीरेंद्र सहवाग 2011 में दोहरा शतक ठोक चुके हैं. वनडे क्रिकेट के इतिहास में शुरूआती तीन दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भारतीय हैं. 

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें

Tags

Share this story

Don't Miss