-->

Sachin Tendulkar : कितनी बार सचिन 90 से 99 पर आउट हुए है? 

अगर ऐसा न हुआ होता तो आज सचिन के नाम 128 शतक होते जो किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन होता ।

 
Sachin Tendulkar
SACHIN TENDULKAR TWITTER

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम सौ शतक लगाने का रिकॉर्ड है।सचिन ने अपने करियर में बड़े से बड़े गेंदबाज के छक्के छुड़ा दिए। जब भी सचिन क्रीज पर आते तो गेंदबाज सोच में पड़ जाते थे की कौन सी गेंद पर उन्हें आउट करें। हालांकि ,सचिन ने अपने करियर में शतकों का शतक लगाया है लेकिन क्या आप जनता है की अगर सचिन एक गलती न करते तो आज वो सौ नहीं 128 शतक लगा चुके होते जिसके बाद उनके रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन हो जाता। सचिन से जुड़ी एक मुख्य बात सचिन ने उस वक्त ये सारे शतक लगाए जिस वक्त न मेडिकल फैसिलिटी अच्छी थी और न ही टेक्नोलॉजी थी।इसलिए सचिन को द ग्रेटेस्ट कहा जाता है।

Sachin Tendulkar: कितनी बार सचिन 90 से 99 पर आउट हुए है? 


सचिन तेंदुलकर अपने करियर में सात सात बार इंग्लैंड और पाकिस्तान के सामने 90 से 99 पर आउट हो चुके हैं।हालांकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने नौ और सात शतक जड़ा है।  श्रीलंका के खिलाफ सचिन पांच पर 90 से 99 पर आउट हो चुके हैं। पांच में से चार बार वनडे में और एक बार टेस्ट में आउट हो चुके है सचिन । हालांकि,श्रीलंका के खिलाफ सचिन ने 17 शतक जड़ा हैं।
सचिन वहीं बात करे तो चार बार साऊथ अफ्रीका के खिलाफ और तीन बार शतक से चूके है। आपको बता दें की सचिन पूरे दुनिया के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट इतिहास का दोहरा शतक बनाया है। सचिन का ये दोहरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था। बात करे वेस्टइंडीज की तो सचिन ने जहां अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सात शतक जड़ा लेकिन वही दो बार अपने शतक से चूक गए।  अगर ऐसा न हुआ होता तो आज सचिन के नाम 128 शतक होते जो किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन होता ।


ये भी पढ़े:IND vs WI: कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच में हार के बाद यंग टीम को लेकर कही कौन सी बड़ी बात, जानें

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss