-->

Sachin Tendulkar का क्या है नंबर 10 से कनेक्शन, जानें पूरी बात 

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 3 बार जर्सी का नंबर चेंज किया था.
 
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar FACEBOOK

Sachin Tendulkar: भारत के महान और पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने भारत के लिए अपने खेल से कई अहम मुकाम दर्ज किए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में ही भारत के लिए खेलना शु्रू कर दिया था. सचिन का नंबर 10 से कुछ ज्यादा लगाव रहा था. आज हम आपको सचिन के 10 नंबर से जुड़ाव की पूरी कहानी के बारे में बताने वाले हैं.

सचिन ने बदली कितनी जर्सी 

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 3 बार जर्सी का नंबर चेंज किया था. सचिन तेंदुलकर 10, 33 और 99 नंबर की जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए नजर आए. सचिन ने शुरूआत में नंबर 10 जर्सी पहनी. इसके बाद उन्हें एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला ने 33 नंबर की जर्सी पहन कर खेलने की सलाह दी थी. इसके बाद सचिन 33 नंबर की जर्सी में नजर आए. इसके अलावा सचिन ने 99 नंबर की जर्सी भी पहन कर मैदान पर एंट्री की थी. सचिन करियर के अंतिम समय में एक बार फिर 10 नंबर की जर्सी में लौट आए. 

10 नंबर से सचिन ने ली शानदार विदाई 

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकटे में शतकों का शतक लगाया है. सचिन की जर्सी का नंबर 10 है. सचिन भारत के लिए 10 नबंर की जर्सी पहनते थे और मैदान पर खलेते हुए नजर आते थे. क्रिकेट की दुनिया में जर्सी नंबर 10 पहनने वाले सचिन तेंदुलकर को शानदार विदाई मिली थी. साचिन तेंदुलकर ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला था जिसमें भारत के श्रीलंका को हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था. इसके साथ ही सचिन की जीत के साथ टीम इंडिया से विदाई हुई थी. 

क्यों हुई नंबर 10 जर्सी रिटायर

1999 वनडे विश्व कप के से ही जर्सी के पीछे नंबर लिखने की प्रथा चालू हुई थी. सचिन ने नंबर 10 की जर्सी से  इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. सचिन के बाद शार्दुल ठाकुर नंबर 10 की जर्सी में नजर आए लेकिन विरोध के बाद बीसीसीआई ने नंबर 10 जर्सी को भी टीम से रिटायर कर दिया. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने भी 10 नंबर की जर्सी को सचिन के आईपीएल ना खेलने के बाद रिटायर कर दिया. 

सचिन तेंदुलकर अपने लिए नंबर 10 की जर्सी को लकी मानते थे. उन्होंने इस नंबर के साथ अहम मौकों पर कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 10 नंबर की जर्सी में ही सचिन का वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक आया था. नंबर 10 की जर्सी सचिन का लकी चार्म साबित हुई. 

ये भी पढ़ें : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किस-किस बिजनेस में अब-तक आजमा है हाथ, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ

Tags

Share this story

Don't Miss