Sachin Tendulkar net worth: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किस-किस बिजनेस में अब-तक आजमा है हाथ, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ

Sachin Tendulkar net worth: क्रिकेट के मैदान पर कई क्रिकेटर्स ने समय-समय पर धमाल मचाया है. जब वो मैदान पर खेलने के लिए मैदान पर उतरते थे तो उनका की नाम चारों ओर गूंजा करता था. इस खिलाड़ियों से अच्छे-अच्छे गेंदबाज और टीमें खौफ खाती थीं. इन्होंने देश के लिए काफी अहम योगदान दिया है. इन्ही खिलाड़ियों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी हैं. सचिन ने भारत के लिए उस समय में क्रिकेट खेलना शुरू किया जब आज की तरह लाखों रूपये सैलरी नहीं मिलती थी. बल्कि छोटी रकम ही क्रिकेटर्स को दी जाती थी. उस समय में विज्ञापन का भी इतना क्रेज नहीं था कि खिलाड़ी उससे ज्यादा कमाई कर लें. लेकिन इसके बावजूद सचिन ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
सचिन तेंदुलकर उन नामों में से एक हैं जिन्हें मैदान पर जितनी भी सफलता मिली लगभग उतनी ही सफलता बिजनेस के क्षेत्र में मिली है. सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर जितने चौके और छक्के लगाए हैं उससे कहीं ज्यादा उन्होंने बिजनेस के मैदान पर लोगों के होश उड़ाए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन का कारोबार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि यूएई तक में भी फैला हुआ है. तो आज हम आपको सचिन तेंदुलकर के करोबार के बारे में ही बताने वाले हैं.
बिजनेस में अव्वल सचिन
सचिन तेंदुलकर बिजनसे में काफी लंबे समय से हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने करीब 10 से भी अधिक बिजनस में किस्मत को मौका दिया है. सचिन तेंदुलकर की मौजूदा नेटवर्थ की बात करें तो वो लगभग 1250 करोड़ से भी अधिक है.
साल 2002 से सचिन बिजनसे करना शुरू किया. उन्होंने मुंबई में होटल चेन मालिक संजय नारंग के साथ मिलकर एक रेस्त्रां 'तेंदुलकर्स' खोला. ये उनका पहला रेस्त्रां था. इसके बाद मुंबई में ही सचिन्स नाम से एक और रेस्त्रां साल 2007 में खोल गया. हालंकि ये चल नहीं पाया और जल्दी ही बंद पड़ गया.
इसके अलावा सचिए यूएई में भी बिजनेस कर रहे हैं. उन्होंने वहां पर एक ट्रैवल कंपनी मुसाफिर खोली है. सचिन इस कंपनी में 7.5 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. सचिन कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर भी है. एक समय सचिन ने कंपनी से हिस्सेदारी तोड़ दी थी लेकिन फिर कंपनी ने दोबार सचिन को करीब 30 करोड़ की डील दी थी.
सचिन ने साल 2009 में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी खोली. इसका नाम स्मैश एंटरटेनमेंट है. इस टेक आधारित स्पोर्ट्स सर्विस कंपनी सचिन बड़े हिस्सेदार हैं. ये कंपनी क्रिकेट, फुटबॉल, रेसिंग और अन्य खेलों जैसी सुविधाएं देती है.
टेक कंपनी स्मार्टरोन में भी सचिन तेंदुलकर प्रमुख निवेशकों के तौर पर जुड़ी हुए हैं. कंपनी स्मार्ट फोन्स के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट भी बनाती है. इसके अलावा सचिन ने ट्रू ब्लू नाम की एक फैशन कंपनी पैसे लगाए हैं. जिसकी शुरूआत 2016 में हुई थी.
सचिन ने 2011 में फ्यूचर ग्रुप में भी निवेश किया था.सचिन ने आईएसएल टीम केरला ब्लास्टर्स, बैडमिंटन प्रीमियर लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और कबड्डी में मास्टर ब्लास्टर्स मैजिक में भी निवेश किया है. सचिन इन टीमों के सह-मालिक हैं. जेटसिंथेसिस नाम की एक गेमिंग कंपनी में भी सचिन ने साल 2021 में निवेश किया है. यूज्ड कार, एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में भी पैसे लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स