Sanju Samson की लाइफ से जुड़ी ये अहम बातें नहीं जानते आप, तो तुरंत जानें

Sanju Samson: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसु इन दिनों भारत की टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में तूफानी अर्धशतक लगाया है. इस मैच में सैमसन नंबर 4 पर भारत की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए आए. सैमसन ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 51 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124 का रहा.
संजू सैमसन का जन्म केरल के तिरुअंनतपुरम जिले के पुल्लुविल गांव में 11 नवंबर 1994 को हुआ था. संजू को अक्सर टीम इंडिया में शामिल तो किया जाता रहा है लेकिन उनको टीम की प्लेइंग 11 में मौका ना के बराबर ही मिलता है. संजू एक होनहार खिलाड़ी है और वो अपने बल्ले से किसी भी गेंदबाज को आसामनी सैर कर सकते हैं. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी करते हैं. आज हम आपको संजू सैमसन से जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातें बताने वाले हैं.
Sanju 🔛 song! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
This has been a cracking half-century ⚡ ⚡
Follow the match ▶️ https://t.co/boUPUpFuSr#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/7xvqyRN5Dq
संजू सैमसन से जुड़ी दिलचस्प बातें
- संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में थे. इसके अलावा वो फुटबॉलर भी थे और उन्होंने संतोष ट्रॉफी में दिल्ली के लिए काफी मैच खेले हैं.
- संजू सैमसन का बचपन दिल्ली में बीता है और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली से की है. संजू आईपीएस बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता उन्हें एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे.
- दिल्ली की अंडर-13 टीम में संजू जगह नहीं बना पाए. इसके बाद उनके पिता को लगा कि दिल्ली की टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा. इसके चलते वो पुलिस कॉन्सटेबल की नौकरी छोड़ केरल वापस चले आए.
- इसके बाद संजू ने लगातार क्रिकेट की कोचिंग ली और स्कूल-कॉलेज स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर अपने कदम आगे बढ़ाए. इसके बाद साल 2014 में संजू सैमसन ने भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला.
- अंडर 19 वर्ल्ड कप में संजू के साथ टीम में श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भी मौजूद थे. इस वर्ल्ड कप में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया था.
- इसके बाद संजू ने 18 साल की 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया. उन्होंने पहला मैच राजस्थान रॉय्ल्स के लिए ही खेला था.
- आईपीएल में कमाल दिखाने के बाद संजू सैमसन ने भारत के लिए 2015 में टी 20 में डेब्यू किया.
- इसके बाद साल 2021 में संजू सैमसन को भारत के लिए पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला.
- संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक लगभघ 30 से 31 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
- संजू सैमसन के नाम 13 वनडे और 17 टी20 मैच दर्ज हैं.
- संजू ने 17 टी 20 मैचों की 16 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 301 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : इन गेंदबाजों ने एशिया कप हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट्स