-->

Tilak Varma की इन 3 विस्फोटक पारियां के बारे में जानते हैं आप, नहीं तो तुरंत जानें

तिलक वर्मा ने अनपे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत धमाकेदार की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज करते हुए धमाल मचाया है.
 
Tilak Varma
BCCI

Tilak Varma: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की शुरूआत लगातार 2 बेहतरीन छक्के लगाकर की है. तिलक भारत के लिए वेस्टइंजीज के खिलाफ 3 अगस्त को अपना डेब्यू कर चुके हैं. अब वो 6 अगस्त को अपना दूसरा मैच भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तिलक ने अब तक अपने टी20 करियर के ज्यादातर मैच इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन के लिए ही खेले हैं. तो आज हम आपको तिलक वर्मा की टी20 क्रिकेट में खेले गई बेहतरीन पारियों के बारे में बताने वाले हैं. 

1 - वेस्टइंडीज के खिलाफ की छक्कों की बरसात

तिलक वर्मा ने अनपे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत धमाकेदार की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज करते हुए धमाल मचाया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दौरान तिलक वर्मा का स्ट्राइक रेट 177.27 का रहा. 

2 - दिल्ली के खिलाफ गरजा था तिलक का बल्ला

तिलक वर्मा ने आईपीएल सीजन 16 में मुंबई इंडियंस की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए तूफानी खेल दिखाया था और आतिशी बल्लेबाजी की थी.  दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में तिलक ने आतिशी शॉट्स खेलते हुए छक्के चौकों की बरसात की थी. इस मैच में उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 41 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

3 - कोलकाता के खिलाफ चला तिलक का बल्ला

 तिलक वर्मा ने आईएल के सीजन 15 में भी कमाल का खेल दिखाया था. साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए तिलक ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर तूफान मचाया था. इस मैच में तिलक ने 27 गेंदों का समना किया था जिसमें उन्होंने 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ नाबाद 38 रनों की आतिशी पारी खेली थी. 

तिलक वर्मा अपने आक्रमक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो लंबे-लंबे छक्के आसानी से लगा सकते हैं. वो भारत के लिए भविष्य में बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं. अब उनके पास वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे 4 टी20 मैचों में शानदार खेल दिखाने का मौका होगा. 

ये भी पढ़ें : इन गेंदबाजों ने एशिया कप हासिल किए हैं सबसे ज्यादा विकेट्स

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss