World Cup 2023 की ट्रॉफी ने ताजमहल पर फैंस के बीच मचाया हल्ला, देखें शानदार तस्वीरें
World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत से पहले ट्रॉफी भारत के अलग-अलग शहरों का सफर कर रही है. इस दौरान फैंस ट्रॉफी देख उनका लुत्फ उठा रहे हैं. वर्ल्ड कप ट्रॉफी लगातार भारत भम्रण कर रही है जिसके तहल अब टॉफी ताजनगरी पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में वर्ल्ड कप ट्रॉफी पहुंच गई है जहां ट्रॉफी को ताजमहल में प्रदर्शन के लिए रखा गया. आईसीसी ने ट्रॉफी की ताजमहल से तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी ज्यादा खुबसूरत लग रहीं हैं. ट्रॉफी ताजमहल की सुंदरता में चार चांद लगा रही है और ताजमहल देखने आए सैलानियों का भी ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ताजमहल पर फोटो शूट हुआ. इस दौरान वहीं फैन्स की भीड़ जमा हो गई जिसने ट्रॉफी का जमकर दीदार किया. इसके बाद से ही ट्रॉफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ट्रॉफी के साथ सेल्फी फैंस ने खूब वीडियो बनवाने पर्यटक भी जमकर सेल्फी लेते हुए नजर आए. सुरक्षाकर्मियों की देख रेख में सभी ने फोटो और वीडियो शूट दूर से ही किया.
वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी की लॉन्चिंग 27 जून को कर दी गई थी. इसका अनावरण स्पेश से यानी पृथ्वी से 1,20,000 फीट की ऊंचा गया. इसके बाद से ट्रॉफी ने 18 देशों का सफर तय किया है. इन 18 देशों में कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका भी शामिल हैं. अब ट्रॉफी एक बार फिर से भारत आ गई है. इसी कड़ी में ट्रॉफी ने आगरा का दौरा भी किया है. आगरा से पहले ये ट्रॉफी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी सफर तय कर चुकी है. ट्रॉफी के भम्रण का ये सफर 4 सितंबर को खत्म हो जाएगा.
50 days to go to #CWC2023. Images of the ICC Men's CWC Trophy at the Taj Mahal in Agra, India available on the Online Media Zone for free editorial use.
— ICC Media (@ICCMediaComms) August 16, 2023
Registration for Men’s CWC tickets available here https://t.co/zU5Hax0ilp ahead of tickets going on sale on 25 August. pic.twitter.com/PcMtOSIGMt
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला है. ये टूर्नामेंट 19 नंवबर तक चलने वाला है. भारत के अलग-अलग राजों के 10 शहरों में बने स्टेडियमों में 48 मकुाबले खेले जाएंगे. इस वर्ल्ड कप में दुनियां की 10 टॉप टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.
ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें