Bull Viral Video: कुर्सी पर बैठ चार दोस्त कर रहे थे मजे, अचानक सांड ने आकर मचा दी उथल-पुथल

Bull Viral Video: सांड बेहद खतरनाक जानवर माना जाता है और अगर उसे एक बार गुस्सा आ गया तो उसके रास्ते में आने वाली हर चीज को वो तहस-नहस कर देता है. कई देशों में लोग ऐसा खेल खेलते हैं जिसमें सांड उनके पीछे भागता है और वह आगे आगे. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें चार दोस्त चेयर पर बैठकर बातें कर रहे होते हैं और अचानक वहां पर सांडा जाता है. इसके बाद सांड सब को उठा उठा कर पटक ता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि 4 आदमी टेबल चेयर डालकर बैठे हुए हैं और आपस में बात कर रहे होते हैं अचानक वहां एक सांडा जाता है और पहले तो वह टेबल के ऊपर से कूद जाता है फिर इसके बाद एक आदमी को चेयर के साथ हवा में उछाल देता है. इसके बाद सांड एक-एक करके सभी को जमीन पर पटक देता है. आखिर में बस एक आदमी बचता है जिसे सांड कुछ नहीं करता. यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.