Monkey Vs Dog Viral Video: बंदर और कुत्ते के बीच हो गई तू तू मैं मैं, देखें फिर किसने किसको चखाया मज़ा
Monkey Vs Dog Viral Video: बंदर और कुत्ता हमेशा ही एक दूसरे के दुश्मन रहे हैं. दोनों जब भी आमने-सामने आते हैं तो एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. कभी बंदर कुत्ते पर भारी पड़ता है तो कभी कुत्ता बंदर के ऊपर. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक कुत्ते की बंदर से लड़ाई हो जाती है और इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक कहा सनी चलती है. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छत पर कुत्ता खड़ा हुआ है वहीं छत की बाउंड्री पर एक बंदर बैठा हुआ है. बंदर कुत्ते को सताने लगता है. कुत्ता कुछ कर नहीं पता क्योंकि बाउंड्री पर बैठा है और कुत्ता बाउंड्री तक पहुंच नहीं सकता. बंदर बार-बार कुत्ते को चढ़ाता है. कुत्ता भी बंदर को कड़ी टक्कर दे रहा है. देखते ही देखते जैसे ही बंदर को मौका मिलता है वह वहां से पतली गली पकड़ कर निकाल लेता है और कुत्ता बस उसे देखता रह जाता है. यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यहां देखें बंदर और कुत्ते की लड़ाई
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज ra.aj843 पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 6000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोग इस वीडियो पर अलग-अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है दोनों की लड़ाई देखकर तो मजा आ गया तो कोई कह रहा है बंदर ने तो कुत्ते को मजा चखा दिया. वहीं एक यूजर ने बेचारा कुत्ता कुछ भी नहीं कर पाया. बंदर और कुत्ते की यह लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.