-->

Optical Illusion: तस्वीर में दिख रहे दोनों गोलों में से कौन सा डार्क है? सही जवाब देने वाला होगा बेहद दिमागदार

आज हम आपको ऐसी ही एक तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसमें दो गोल बने हुए हैं और आपको बताना है कि इन दोनों गोलों में से कौन सा गोला डार्क है.
 
Optical Illusion
OpticalIllusionss | Instagram

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऑप्टिकल इल्यूजन वायरस होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपका भी दिमाग चकरा जाता होगा. कई तस्वीरें तो ऐसी होती है जिन्हें देर तक देखने से चक्कर आने लगते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसमें दो गोल बने हुए हैं और आपको बताना है कि इन दोनों गोलों में से कौन सा गोला डार्क है. इसका जवाब वही दे पाएगा जो दिमाग लगाकर इस तस्वीर को दिखेगा. क्या आप अपना दिमाग लगाने के लिए तैयार हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑप्टिकल इल्यूजन में दो गोल बने हुए हैं. एक गोली के पीछे डार्क बैकग्राउंड है और एक गोली के पीछे लाइट बैकग्राउंड. आपको बताना है कि इन दोनों गोल में से कौन सा गोला ज्यादा डार्क है A या B?. इस तस्वीर को देखने से यही लग रहा है कि B  बाला गोला ज्यादा डार्क है. लेकिन ऐसा नहीं है. इस इमेज को देखकर सही जवाब देने के लिए आपको थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा. कई लोग कमेंट सेक्शन में अलग-अलग जवाब दे रहे हैं.

यहां देखें वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन 

वायरल हो रहा है यह ऑप्टिकल इल्यूजन इंस्टाग्राम पेज opticalillusionss नाम के पेज पर शेयर किया गया है. कमेंट सेक्शन में कई लोग इस सवाल का जवाब B बता रहे हैं तो कोई कह रहा है कि यह दोनों गोल एक ही रंग के हैं. कोई बोल रहा है मुझे तो कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा की मुझे लगता है यह तस्वीर ही बेकार है. क्या आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss