-->

Viral Video: बिस्कुट को लेकर बंदर और बच्चे में हुई क्यूट फाइट, कौन किस पर पड़ा भारी?

बंदर जब भी किसी इंसान के सामने पड़ता है तो या तो उसकी कोई चीज चुरा लेता है या वहां से लेकर भाग जाता है.
 
Viral Video
tamilanimalsloop | Instagram

Viral Video: कहते हैं कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और बच्चों की क्यूट हरकतें सबका दिल मोह लेती हैं. वहीं दूसरी तरफ बंदर एक बेहद ही शरारती और चुलबुला जानवर है. बंदर जब भी किसी इंसान के सामने पड़ता है तो या तो उसकी कोई चीज चुरा लेता है या वहां से लेकर भाग जाता है. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक छोटा सा बंदर एक बच्चे के हाथ से बिस्कुट छीन लेता है इसके बाद क्या होता है चलिए आपको भी दिखाते हैं इस मजेदार वीडियो में.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा हाथ में बिस्कुट लेकर खा रहा होता है और तभी वहां पर एक छोटा सा बंदर आ जाता है और देखते ही देखते बच्चों के हाथ से बिस्कुट छीन लेता है. बच्चा पहले तो बंदर को देखा है लेकिन फिर वह भी बंदर से वापस बिस्कुट छीनने लगता है लेकिन बंदर उसे बिस्कुट वापस नहीं देता और खाता रहता है. यह वीडियो देखने के बाद आप भी छोटे से बंदर और बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

यहां देखें बच्चे और बंदर का क्यूट वीडियो

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज tamilanimalsloop पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 51000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग इस वीडियो पर अलग-अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'इन दोनों की क्यूटनेस देखकर तो मैं इन पर फिदा हो गया' तो कोई कह रहा है 'छोटा सा बंदर बच्चे पर भारी पड़ गया'. वहीं एक यूजर ने लिखा 'अरे भाई लड़ो मत मिल बांट  के खा लो'. इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss