चाणक्य के अनुसार ऐसे पति-पत्नी हमेशा देते हैं धोखा

पति-पत्नी में मौजूद हों ये बातें, तो आज ही करें उनका त्याग

पति अपनी पत्नी पर क्रोध करें, तो उसका त्याग कर देना चाहिए.

पत्नी अगर कटु वचन बोलें, तो पति को उससे संबंध तोड़ लेना चाहिए.

जो पति शराब और जुए में पैसा लगाएं, पत्नी को उससे रिश्ता खत्म कर देना चाहिए.

पत्नी अगर धर्म का पालन ना करें, तो पति को उससे दूरी बनानी चाहिए.

पति अगर मारपीट और हिंसा करें, तो पत्नी को उसके साथ नहीं रहना चाहिए.

पत्नी अगर परिवार का ख्याल ना रखें, तो उससे रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए.