डिजिटल भुगतान की ओर बढ़ रहा लोगों का भरोसा

डिजिटल भुगतान में भारत ने मारी बाजी, अगस्त में हुए 10 अरब से ज्यादा लेनदेन

UPI के जरिये लेनदेन का आंकड़ा अगस्त में 10 अरब के पार पहुंचा।

NPCI के अनुसार, UPI लेनदेन का आंकड़ा 10.24 अरब तक पहुंच गया है।

इन लेनदेन का मूल्य 15,18,456.4 करोड़ रुपये रहा।

जुलाई में यूपीआइ लेनदेन की संख्या 9.96 अरब और जून में 9.33 अरब थी।

बता दें कि NPCI देश में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों का मुख्य संगठन है।

अगस्त 2021 में यूपीआई के जरिए लेनदेन का आंकड़ा केवल 3.5 बिलियन था।

दो वर्षों में यह आंकड़ा लगभग तीन गुना बढ़ चुका है।

35 से ज्यादा देश अब भारत की यूपीआई तकनीक को अपनाना चाहते हैं।