बालों का रुखापन कैसे करें दूर, ये हैं आसान उपाय
रूखे और बेजान बालों को इस तरीके से बनाएं खूबसूरत
Anshika Johari
Wed, 20 Sep 2023
हफ्ते में एक बार नारियल तेल बालों में जरूर लगाएं.
बालों में एलोवेरा जेल का प्रयोग करके भी उन्हें बेजान होने से बचा सकते हैं.
हमेशा बाल ठन्डे पानी से धोना चाहिए, वरना बालों की नमी चली जाती है.
हर तीन महीने में बालों को ट्रिम जरूर कराएं.
जैतुन के तेल में अंडा मिलाकर लगाने से भी बाल रूखे होना बंद हो जाते हैं.
कच्चे दूध में बेसन मिलाकर उसका पेस्ट बालों में लगाएं, इससे बाल शाइन करते हैं.