जावेद अख़्तर के 10 मशहूर शेर
Javed Akhtar shayari in hindi: ‘तू तो मत कह हमें बुरा दुनिया...’
News Room
Mon, 11 Sep 2023
"तू तो मत कह हमें बुरा दुनिया, तूने ढाला है और ढले है हम।"
"दर्द के फूल भी खिलते है बिखर जाते है, ज़ख़्म कैसे भी हों कुछ रोज़ में भर जाते हैं।"
"अक्ल ये कहती है दुनिया मिलती है बाजार में, दिल मगर ये कहता है कुछ और बेहतर देखिए।"
"इक मोहब्बत की ये तस्वीर है दो रंगों में, शौक सब मेरा है और सारी हया उसकी हैं।"
"ख़ून से सींची है मैंने जो ज़मीं मर-मर के, वो ज़मीं एक सितम-गर ने कहा उसकी हैं।"
"इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले है, होंटों पे लतीफ़े है आवाज़ में छाले हैं।"
"जब आईना कोई देखो इक अजनबी देखो, कहां पे लाई है तुमको ये ज़िंदगी देखो।"
"अब अपना कोई दोस्त कोई यार नहीं है, है जिसकी तरफ़ वो भी तरफ़दार नहीं हैं।"
"हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है, हम है मुसाफ़िर ऐसे जो मंज़िल से आए हैं।"
"ऊँची इमारतों से मकाँ मेरा घिर गया, कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए।"