दुनिया में सालभर में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड हैं दर्ज

जानें कोन-सा है वो शहर जहां होती है सबसे ज्यादा बारिश?

भारत के मेघालय में स्थित मासिनराम वो शहर है, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है।

हर साल मासिनराम में औसतन 11,871 मिलीमीटर बारिश होती है।

इसी कारण इसको सबसे नमी वाली जगह के रूप में जाना जाता है।

इस शहर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

यहां का आसमान हमेशा बादलों से घिरा रहता है, कभी तेज तो कभी धीमी बौछारें गिरती रहती है।

इस शहर में लगातार बारिश होने के कारण भरपूर हरियाली देखने को मिलती है।

यहां के स्थानीय लोग बेंत से बने कनूप नाम के एक खास तरह के छाते का इस्तेमाल करते है।

लगातार बारिश होने के कारण यहां खेती करना असंभव है।