माता-पिता बनने के लिए ये होती है सबसे सही उम्र
मां बनी Tina dabi, हेल्थ एक्सपर्ट से जानें मां बनने की सही उम्र
Anshika Johari
Sat, 16 Sep 2023
प्रत्येक दम्पति शादी के बाद बच्चों की किलकारी सुनना चाहते हैं.
कई बार अधिक उम्र की वजह से भी बच्चे करना मुश्किल हो जाता है.
इस वजह से माता-पिता बनने की सही उम्र पता होनी चाहिए.
मां बनने की सही उम्र 25 साल से लेकर 30 साल होती है.
पिता बनने की सही आयु 27 साल से लेकर 30 साल तक होती है.
30 साल से अधिक या 40 साल की उम्र में बच्चा करना काफी मुश्किल हो जाता है.