शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने की वजह
शनिवार के दिन क्यों होती है बजरंगबली की उपासना?
Anshika Johari
Sat, 09 Sep 2023
हनुमान जी माता सीता की खोज करने जब लंका पहुंचे.
तब वहां उन्हें शनिदेव मिले, जिन्हें भी रावण ने कैद कर लिया था.
तब हनुमान जी ने शनिदेव को रावण की कैद से आजाद कराया.
तब शनिदेव ने हनुमान जी को तथास्तु का वरदान दिया.
तभी से शनिवार के दिन शनि के साथ हनुमान जी भी पूजे जाते हैं.
इस दिन शनि चालीसा संग हनुमान चालीसा पढ़ने से भी अनेक लाभ होते हैं.