भारत-कनाडा में दरार! PM ट्रूडो के बेतुके आरोप पर भारत ने लगाई लताड़, 10 प्वाइंट में जानें पूरा मामला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा लगाए गए आरोपों का भारत (India) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने मंगलवार को उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया। जिसमें कहा गया था कि खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या करने के पीछे भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। बता दें कि भारत सरकार पहले कई बार निज्जर की हत्या में अपनी भूमिका होने से मना करती आई है। वहीं अब पीएम ट्रूडो के आरोपों पर भारत सरकार की तरफ से बयान जारी कर कनाडा को लताड़ लगाई गई है। आइए 10 प्वाइंट में समझते हैं कि क्या है पूरा मामला।
"India rejects allegations by Canada," MEA issues statement.
— ANI (@ANI) September 19, 2023
"We have seen and reject the statement of the Canadian Prime Minister in their Parliament, as also the statement by their Foreign Minister. Allegations of Government of India's involvement in any act of violence in… pic.twitter.com/RmH8eFDinR
1 . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ हो सकता है।
2 . हाउस ऑफ कॉमंस के इमरजेंसी सत्र के दौरान कनाडा पीएम ने कहा था कि कनाडा में कनाडाई नागरिक की हत्या के लिए किसी दूसरे देश का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं होगा। ये हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है।
"Credible allegations of potential link": Canadian PM Trudeau accuses India of being behind killing of Khalistani terrorist
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2023
Read @ANI Story |https://t.co/76XZhpJGlw#Canada #JustinTrudeau #India #HardeepSinghNijjar pic.twitter.com/NkK5zhfhtP
3 . पीएम ट्रूडो के इन आरोपों पर भारत ने आपत्ति जताते हुए इसे खारिज कर दिया है। भारत सरकार ने कहा कि इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकियों और चरमपंथियों से ध्यान भटकाने वाले हैं। साथ ही आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया है।
4 . भारत सरकार ने कहा कि इन आरोपों से आतंकियों और कट्टरपंथियों का हौसला बढ़ेगा। वह कनाडा में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। और भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
5 . भारतीय विदेश मंत्रालय के स्टेटमेंट में कहा गया कि कनाडा में भारत विरोधी अवैध गतिविधियां खुलेआम चल रही हैं। मानव तस्करी से लेकर हथियारों की तस्करी तक में आतंकी लगे हैं।
India rejects Canada’s allegation on involvement in death of Khalistan Tiger Force chief Hardeep Singh Nijjar
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Rk9MTWnETQ#MEA #JustinTrudeau #HardeepSinghNijjar pic.twitter.com/Yxm91NsPmL
6 . बता दें कि पिछले साल जून, 2022 में खालिस्तानी टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
7 . निज्जर का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था और 1997 में वह कनाडा जाकर बस गया था। इसके बाद से वह लगातार भारत विरोधी गतिविधियां चल रहा था। आपको बता दें कि साल 2007 में निज्जर ने पंजाब में बम ब्लास्ट भी कराया था।
8 . पिछले साल जुलाई, 2022 में भारत की एंटी टेरर एजेंसी ने हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। जिस पर जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या का आरोप लगा था।
9 . बता दें कि खालिस्तानी को कनाडा में शरण मिली है। वह एक तरह से खालिस्तानी गतिविधियों का केंद्र बन गया है। इतना ही नहीं पिछले कुछ सालों में यह संगठन मजबूत होता जा रहा है।
10 . हाल ही में जी20 मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से दो टूक कहा था कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने की तत्काल जरूरत है।