G20 Summit: नक्शे पर बवाल के बाद शी जिनपिंग ने G-20 से किया किनारा, जानें कौन करेगा चीन का प्रतिनिधित्व
राजधानी दिल्ली में 8 सितंबर से शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अन्य देशों से कई बड़े नेता आ रहे हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आने का अनुमान भी लगाया जा रहा था। लेकिन अब ताजा अपडेट के मुताबिक, खबर है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं बनेंगे। जाहिर है कि पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत आने से मना किया था। वहीं अब चीन के राष्ट्रपति ने भी जी-20 से किनारा कर लिया है। हालांकि इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
प्रधानमंत्री कर सकते हैं चीन का प्रतिनिधित्व
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। चीन स्थित एक भारतीय राजनयिक और G-20 देश की सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 समिट में प्रधानमंत्री ली कियांग बीजिंग का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। हालांकि भारतीय और चीनी विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।
चीन ने जारी किया था विवादित नक्शा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक रूप से हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में बातचीत हुई थी। वहां से लौटने के बाद ही जिनपिंग ने विवादित नक्शा जारी किया था। भारत के अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है। साथ ही तिब्बत और ताइवान को भी चीन ने अपने हिस्से में दिखाया है। जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया था। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ कहा कि चीन की ऐसी पुरानी आदत है।
अक्साई चिन में बना रहा सुरंगें और बंकर
इस सब के बीच एक रिपोर्ट आई है जिसने भारतीय सेना की चिंता बढ़ा दी है। ड्रैगन लद्दाख के डेपसांग मैदान से 60 किलोमीटर दूर अक्साई चिन में सैनिकों और हथियारों के लिए अंडरग्राउंड बंकरों बना रहा है। सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गई है, जिसमें चीन सीमा पर सुरंगें और बंकर बनाने का काम तेजी कर रहा है। गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति आखिरी बार 2019 में भारत आए थे।