ईरान ने तैयार किया ऐसा ड्रोन, इजरायल पर घर में घुसकर कर सकेगा हमला

Iran New Attack Drone: आज का दौर टेक्नोलॉजी का है। यहां अलग-अलग तरह के अविष्कारों पर काम किया जा रहा है। जिसका इस्तेमाल हर देश अपने फायदे के लिए करना चाहता है। इस बीच ईरान (Iran) ने दुनिया के सामने एक नया ड्रोन पेश किया है। जिसे इजरायल (Israel) पर हमले के लिए सक्षम माना जा रहा है। बता दें कि ईरान पिछले लंबे समय से एक अटैक ड्रोन पर काम कर रहा था। अब उसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस ड्रोन का नाम मोहाजेर 10 (Mohajer 10) रखा गया है। जिसका अनावरण ईरान में रक्षा उद्योग दिवस पर आयोजित एक प्रदर्शनी के दौरान किया गया है।
राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री ने किया अनावरण
मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन का अनावरण ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा घराई अष्टियानी ने किया। उन्होंने ईरान में रक्षा उद्योग दिवस पर आयोजित एक प्रदर्शनी के दौरान इस ड्रोन को दुनिया के सामने पेश किया है। इस आयोजन के दौरान ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ कमांडर भी मौजूद रहे।
कई उपकरण साथ ले जाने में सक्षम
ईरान का यह नया ड्रोन मोहाजेर 10 एक मानवरहित हमलावर विमान है, जिसे संयुक्त राष्ट्र अमरीका के द्वारा निर्मित एमक्यू-9 रीपर की तरह बनाया गया है। ड्रोन से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मोहाजेर-10 अटैक ड्रोन को एक अज्ञात हवाई पट्टी से उड़ान भरते हुए दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन अलग-अलग प्रकार के बम और एंटी-रडार उपकरणों को ले जाने में सक्षम है।
मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन की खूबियां
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाला मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन एक कमाल का ड्रोन है, जिसमें 300 किलोग्राम तक के हथियार लोड किए जा सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इस ड्रोन में 450 लीटर तक की फ्यूल कैपेसिटी है। इतना ही नहीं, मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन 7,000 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ टॉप स्पीड में उड़ सकता है और बिना रुके करीब 2,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। ऐसे में ईरान के दुश्मनों के लिए यह ड्रोन काफी घातक साबित हो सकता है।
इजरायल की नाक में दम करेगा ईरान
जाहिर है कि ईरान और इज़रायल के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। मोहाजेर 10 के बनने से इज़रायल के लिए खतरा काफी हद तक बढ़ गया है। क्योंकि ईरान मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन का इस्तेमाल ज़रूरत पड़ने पर इज़रायल में घुसकर हमला करने के लिए भी कर सकता है और मोहाजेर 10 अटैक ड्रोन के ज़रिए ऐसा करना मुश्किल भी नहीं होगा।