{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Jawan Box Office: ग़दर 2 का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई जवान, जानें  अब तक कितना हुआ कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी यह फिल्म जल्द 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. हालांकि जवान ग़दर 2 का एक रिकॉर्ड नहीं छोड़ पाई है.
 

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इस फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी यह फिल्म जल्द 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. हालांकि जवान ग़दर 2 का एक रिकॉर्ड नहीं छोड़ पाई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था पहले संडे को फिल्म में 80 करोड रुपए की कमाई की थी. चलिए आपको भी बताते हैं की फिल्म जवान ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.

जवान ने दूसरे हफ्ते में किया इतना कलेक्शन

एटली कुमार की जवान का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर धीमा पड़ रहा है लेकिन फिल्म ने ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते में यानी 15वें दिन 8.6 करोड रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 526.73 करोड़ रुपए हो गया है.  आने वाले वीकेंड में फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है. सोशल मीडिया पर लोग ग़दर 2 और जवान का कंपैरिजन कर रहे हैं.

ग़दर 2 का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है लेकिन आपको बता दें कि जवान, ग़दर 2 का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. जवानी दूसरे हफ्ते में 122.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं ग़दर 2 ने दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में शाहरुख खान की जवान ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई. हालांकि जवान ने 526.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि गदर 2 ने 521.53 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: Atlee: जवान के डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा, एक्टर विजय और शाहरुख खान को लेकर बनाएंगे फिल्म